संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–07 नवम्बर :
चंडीगढ़-चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी सिर्फ नाम की रमेश चन्द्र स्मार्ट सिटी जहां पर भाजपा के पार्षद हैं वहीं पर हो रहा है काम बाकी एरिया में है बुरा हाल आप वार्ड नंबर 14 और 15 में ही फर्क देख लीजिए धनास गांव में गली-गली में फुटपाथ सड़के भी दोबारा से रिपेयर और भी बहुत सारे काम चल रहे हैं आप वार्ड नंबर 15 को लीजिए जिस कॉलोनी में साफ सफाई का काम भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है थाने के पास वाली रोड पर आर सी, 2 स्कूल को जाती हुई रास्ता पर आपको कचरा ही कचरा नजर आएगा यहां तक की अब से कई साल पुराने पार्क पास हुए हुए अभी तक पूरी तरीके से तैयार नहीं है बाउंड्री करके अनाप-शनाप घास लगाकर छोड़े जा रहे हैं आर सी सी दो के सामने वाला पार्क सबसे पहले तैयार हो रहा था पर अभी तक उसका नंबर नहीं लगा है थाने के बैक साइड वाला एरिया स्कूल के सामने ट्यूबवेल के पास कोने पर बहुत बुरा हाल है चंडीगढ़ में ही वाड़ऀ के हिसाब से पक्षपात किया जा रहा है धनास चार मंजिली में पैसा तो बहुत पास हुआ है पर कहीं पर सही से अभी तक लगा नहीं है प्रशासन को जागना चाहिए और धनास में जितना पैसा पास हुआ है उसे हिसाब से कार्य को देखकर करवाना चाहिए यह जनता का पैसा है जनता के कार्यों में लगना चाहिए और सही जगह पर सही तरीके से इस्तेमाल होना चाहिए नहीं तो जनता को बहुत दुखता है चंडीगढ़ में किसी भी वार्ड में पक्षपात नहीं होना चाहिए मैं कहूंगा जो हमारे सीनियर ऑफिसर्स हैं उन्हें भी शहर में हर जगह पर जाकर के इसको सुनिश्चित करना चाहिए की किस जगह क्या काम हो रहा है सिर्फ कागजों में ना देखा जाए आपसे विनती करना चाहूंगा सभी , ऑफिसर साइबानो से कि अगर पैसा पास हुआ है तो उसका दुरुपयोग ना हो सही से लगे ताकि जनता और लगाने वाले दोनों ही खुश रहें नहीं तो इसका विरोध करना जनता की मजबूरी है |