Monday, December 23

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 06 नवम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित लोगों को 24 घंटे दिन-रात सेवा प्रदान करने वाली संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो के आपातकालीन नंबर पर एक राहगीर ने सूचना दी कि जैतो-बाजाखाना सड़क पर एक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया है।परिणामस्वरूप एक बच्चे सहित दो नौजवान घायल हो गए। सूचना मिलते ही नौजवान वैल्फेयर  सोसायटी जैतो के चेयरमैन मनु गोयल,उप चेयरमैन शेखर शर्मा ,अध्यक्ष नवनीत गोयल अपने पायलट गुरजीत के साथ एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और टीम के सदस्य घायलों को सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में भर्ती कराया ।अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया।घायलों की पहचान सुल्तान (15) जैतो, सतनाम सिंह और सिंदर सिंह सिरिएवाले के रूप में हुई है।