एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कहा- वे नशे से दूर रहेंगे
संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–06 नवम्बर :
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, आईपीएस, कुमारी निकिता खट्टर, आईपीएस और श्री अनिल कुमार साहब के मार्गदर्शन में निरंतर नशा मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर प्रतिदिन ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी और ब्यूरो द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए ब्यूरो द्वारा उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। वे प्रतिदिन साइकिल पर सवार होकर हरियाणा के अलग अलग ज़िलों में नशे के विरुद्ध जागरूकता सन्देश दे रहे हैं। वे आज राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और एक दिवसीय 15 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय की प्राचार्या सरोज देवी की उपस्थिति में 819 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशा अनेक प्रकार का है और छोटे से छोटा नशा जैसे तम्बाकू भी बहुत अधिक घातक है जिसके कारण प्रत्येक 4 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। प्रतिबंधित नशों पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को इससे होने वाले भयानक परिणामों बारे बताते हुए कहा कि ये नशे मनुष्य के मस्तिष्क को निष्क्रिय कर देते हैं। यही कारण है कि ऐसा व्यक्ति किसी भी अपराध को करने से नहीं हिचकिचाता है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी नशा है। विभिन्न कविताओं, गानों, प्रसंगों और उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे जैसे अभिशाप से बचने का आह्वान करते हुए उनसे अनेक प्रश्न पूछे गए। प्रश्नोत्तरी में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने अपने हृदय पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण की और कहा कि वे जीवन में किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। यदि कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो इसकी सूचना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर देंगे।