सेक्टर 2 पंचकूला में किया 24 युवाओं ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

 डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व एचडीएफसी बैंक द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर खादी भवन के सामने सेक्टर 2 पंचकूला में लगाया गया। शिविर सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 4 बजे तक चला। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। 

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक टाटा मेमोरियल सेंटर  होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, न्यू चंडीगढ़ मुलांपुर की टीम ने डॉक्टर नवीन बंसल की देखरेख में 31 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प में 50 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 7 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।

उन्होंने ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

डॉक्टर नवीन बंसल ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, शाम सुन्दर साहनी, रणधीर सिंह व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।