Tuesday, January 14

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा ट्राइसिटी के आप पास के झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्रों में सेनेटरी पैड वितरित करने का एक कैंप लगाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट की अध्यक्ष सरोज चौबे उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि लगभग 1500 सेनेटरी पैड शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वितरित किए गए इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों को महावारी के बारे भी जागरूक किया। शिवानंद चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगातार लोग भलाई के कार्य किए जाते हैं जिसमें गरीबों को राशन देना शिक्षा से संबंधित किसी बच्चे का दाखिला नहीं हो रहा तो उसका दाखिला कराना उसकी पढ़ाई में मदद करना बच्चों को कॉपी,पेंसिल आदि सामान डिस्ट्रीब्यूशन करना, ट्राई सिटी में किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़े तो शिवानंद मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट रक्त उपलब्ध करवाने में सहायता करता है, जरूरतमंदों को दवाइयां उपलब्ध कराना और प्रत्येक माह रक्तदान शिविर का आयोजन करना यह मुख्य कार्य हैं जो ट्रस्ट लगातार करते आ रहा है। इसी प्रकल्प के दौरान आज का यह कार्यक्रम सेनेटरी पैड वितरण का रखा गया और जिसमें जरूरतमंद गरीब लोगों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। ट्रस्ट के संयोजक संजय चौबे ने बताया कि आगे भी वह ऐसे ही लोग भलाई के कार्य करते रहेंगे और जरूरतमंद लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।