मोटरसाइकिल चोरी की गैंग का खुलासा, 3 काबू, 4 मोटरसाईकिल बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें मोटरसाइकिल गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से कुल चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान लक्ष्य बंसल पुत्र नरेश कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जोर, गोल्डी उर्फ मोहित कुमार पुत्र राम बीर वासी ग्रीन वैली धर्मपुर घाटिवाला पिन्जोर तथा जितेन पुत्र हरी राम वासी धर्मपुर कालौनी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित सतपाल वासी सुरजपुर पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि 31.07.2023 को किसी काम से मार्किट में गये तथा वहा पर मोटरसाईकिल खडी करके कही चला गया था जब वापिस आया तो वहां मोटरसाइकिल नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यक्ति नें चोरी कर लिया है । जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के तहत द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी की हुई 3 मोटरसाईकिल व 1 स्कूटी बरामद की गई । मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किया जागरुक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में महिलाओ को जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओं को उनके अधिकारी व महिला विरुद्व अपराधो बारे जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज महिला इन्सपेक्टर राजेश कुमारी ने गर्वमेन्ट कालेज कालका में कालेज छात्राओं तथा महिलाओं को महिला की सुरक्षा हेतु जागरुक करते हुए कहा कि महिला सबंधी किसी प्रकार की सहायता हेतु महिला हेल्प लाईन नंबर 1091 महिलाओं की सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता है । कोई भी महिला किसी भी समय 1091 नंबर पर फोन करके पुलिस की सहायता ले सकती है । इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी महिला घरेलू हिसा या किसी भी प्रकार की हिसा की शिकायत दर्ज करवा सकती हैं इसके अलावा महिला किसी भी प्रकार की सहायता हेतु डायल 112 पर काल करके मदद ले सकती है ।
इसके साथ ही महिला इन्सपेक्टर राजेश कुमारी नें बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर थाना स्तर पर महिला हेल्प डेस्क तथा सभी जिलों में महिला थाना उपलब्ध है किसी महिला को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह सबंधित थाना में जाकर महिला हेल्प डेस्क की मदद ले सकतें है ।
आप्रेशन स्माईल के तहत 5 परिवारो को मिली खुशी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पंचकूला शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन मुस्कान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत जिला पुलिस की अलग अलग टीम परिवार से बिछडे बच्चे, महिलाओं, पुरुषो इत्यादि को मिलवानें काम कर रही है इसके अलावा सडको पर भीख मागनें वालों बच्चो, भिखारियों को पुर्नवाश करके एक नई जिंदगी दी रही है और अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग आप्रेशन स्माईल की टीमों नें गुम हुए तीन बच्चो को ढुँढकर उनके माता- पिता के हवाले किया गया ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि माह नवम्बर में इस आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत पुलिस की टीमें लगातार पिछडो से मिलवानें का काम करेंगी । इसके साथ कहा कि आज पुलिस की 5 अलग अलग टीमों नें परिवार से बिछडे व्यवस्को को ढुंढकर उनके परिवार जनें के हवाले किया गया । इसके अब पुलिस की अलग अलग टीम सडको पर घुम रहे भिखारियो बारे जानकारी प्राप्त करके उनको पुर्नवाश करेंगी ।
इस अभियान के तहत पुलिस की टीमों नें 4 बच्चे तथा 1 गुम हुई महिला को ढुँढकर सही सलामत उनके परिवारजनों के हवाले किया गया । परिवारजनों नें पुलिस का धंन्यावाद करते हुए कहा कि अगर परिवार का सदस्य अगर कोई गुम सबसे बढा दुख होता है और अगर वही गुम हुआ सदस्य फिर से मिल जाये इसी बडी को खुशी भी नही होती ।