Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 04 नवम्बर  :

शनिवार को लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में जूनियर विंग के छात्रों का ‘स्पोर्ट्स डे’ आयोजित किया गया।केजी, प्री नर्सरी और नर्सरी कक्षाओं के छात्रों ने बकेट रेस , वाटर पॉरिंग, हर्डल रेस, लेमनस्पून रेस, रिले रेस , बीनबैग रेस और नेट क्लाइंबिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पैक योर बैग रेस और हूपला रेस में भी छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने शानदार भांगड़ा परफॉर्मेंस भी दी।इस अवसर पर आप पार्टी के ब्लॉक प्रधान मोहाली हरपाल सिंह चन्ना व पूर्व पार्षद एमसी, मोहाली गुरमुख सिंह सोहल स्पेशल इन्वाइटी के रूप में मौजूद थे।

फोटो कैप्शन: लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली के जूनियर विंग के छात्र शनिवार को ‘स्पोर्ट्स डे’ में भाग लेते हुए।