Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 03 नवम्बर  :

अंतर्राष्ट्रीय संस्था गोल्डन एरा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में विद्याविद् दीपक कुमार का नाम हुआ दर्ज़। यह अवार्ड दीपक को ढाई वर्ष की आयु में अंग्रेजी भाषा में भजन लिखने पर दिया गया। दीपक कुमार पहले व्यक्ति है जिन्होंने ढाई वर्ष की आयु में इंग्लिश भाषा लिखी वो भी स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने से पहले। यह माना जाता है की दीपक को पिछले जन्म के कुछ ऐसे संस्कार प्राप्त हुए है जिनके कारण वह ढाई वर्ष की आयु में ही स्कूल जाने से पहले अंग्रेजी भाषा लिखना शुरू कर दिया था।

दीपक कुमार के पिता गोपाल दास एवम माता मीना जी है, जिन्होंने कहा की दीपक बचपन से ही विद्या में रुचि रखने वाला बालक था। अंग्रेजी भाषा का पुर्व ज्ञान होने के चलते दीपक को छह वर्ष की आयु में स्कूल में दाखिल करवाया गया। दीपक कुमार एक अध्यापक, कवि, लेखक  होने के साथ साथ एक समाज सेवक भी है तथा यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले सबसे छोटी आयु वाले व्यक्ति है। दीपक कुमार पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, लुधियाना में अंग्रेजी भाषा के अध्यापक भी है। दीपक कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा एवम साहित्य के क्षेत्र में और भी प्रयास करने हेतु संकल्प लिए।