डेमोक्रेटिक फ्रंट, बठिंडा – 03 नवम्बर :
मैक्स अस्पताल, बठिंडा द्वारा लायंस क्लब बरनाला के सहयोग से एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरनाला में एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान 300 से अधिक लोगों की जांच की गई। कैंप का उद्घाटन मेहल कलां के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने किया।
इस अवसर पर आचार्य पंडित शिव कुमार गौड़, चेयरमैन एसडी सभा शिव दर्शन कुमार, प्रधान भीम सेन गर्ग और विजय कुमार भदौड़ भी उपस्थित थे।
मैक्स हॉस्पिटल बठिंडा के डॉक्टरों की टीम एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. सुशील कोटरू, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पल्लव जैन और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भूपिंदर सिंह ने शिविर के दौरान लोगों को डायबिटीज, हार्ट , ब्रेन और नर्व संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परामर्श दिया।इस अवसर के दौरान, डॉक्टरों ने सलाह देते हुए कहा कि मौसम आजकल तेजी से बदल रहा है। सुबह-शाम ठंड रहती है तो वहीं दिन चढ़ते ही धूप में तेजी की वजह से गर्मी लगने लगती है। दिन भर लोग कम कपड़े पहनते हैं लेकिन रात में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना पड़ रहा है। मौसम में आ रहे इस बदलाव से आप अगर सतर्क नहीं रहते तो आसानी से फ्लू, सर्दी-खांसी और वायरल फीवर का शिकार हो सकते हैं। इस मौसम में खासकर बच्चे और बुजुर्गों का खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि यह मौसम उनके हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।