Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 02 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद् की दक्षिण क्षेत्र शाखाओं द्वारा शाखा स्तरीय प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगित के सफल आयोजन के बाद, जोन स्तरीय प्रतियोगिता आज सामुदायिक केंद्र, से. 48-सी में आयोजित हुई जिसमें केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 31, जीएमएचएस सेक्टर 32 और जीएमएचएस, करसान ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 27 उत्साही छात्रों ने भाग लिया। जीएमएचएस, करसान (रामदरबार) को प्रथम घोषित किया गया और 4 नवंबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए योग्य घोषित किया गया।

इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष पीके शर्मा महासचिव भूपिंदर कुमार, राकेश दत्ता और मीना राणा, डॉ एम के विरमानी, उमा सिंघल, आर के सिकारिया, के साथ  महिला प्रमुख , शाखाओं के पदाधिकारी और स्कूल शिक्षक भी शामिल हुए।