चंडीगढ़ में महिलाओं ने साज सिंगार के साथ करवाचौथ मनाया
संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 02 नवम्बर :
चंडीगढ़-चंडीगढ़, व्रत कथा को पूरा किया एवं रात्रि को चंद्र देवता की पूजा की और अपने व्रत को संपूर्ण किया मान्यता है कि महिलाएं जो भी सुहागन महिलाएं इस व्रत को पूरा करती है उसके पति की आयु लंबी हो जाती है यानी कि पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिला यह व्रत पूजा करती हैं। धनास स्थित स्मॉल फ्लैट धनास में महिलाओं ने करवा चौथ के मौके पर पूजा करती हुई। इस दौरान मनीषा, सिमरन, नेहा,प्रीती,शीतल, सुनीता, गीता, किरन और काजल, समत अन्य महिलाएं उपस्थित रही।