Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 02 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद्, पश्चिम ज़ोन, चण्डीगढ़ द्वारा गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 54, चण्डीगढ़ में ज़ोन स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पश्चिम ज़ोन में आने वाले स्कूलों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने “चेतना के स्वर” पुस्तक से राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हिन्दी और संस्कृत के गीत स्वर और वाद्य से प्रस्तुत किए निर्णायक मंडल में शहर के प्रसिद्ध संगीत विशेषज्ञों अनिल कुमार शर्मा, संजीव कपूर, श्रीमती हेम लता ने प्रतियोगिता को जज किया। गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 40-ए की टीम प्रथम स्थान पर रही। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 38 वेस्ट डीएमसी और गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 52 की टीम रहीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रीना यशपाल ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

महेश गुप्ता, पश्चिम जोन कोऑर्डिनेटर ने सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों, निर्णायक मंडल और गणमान्य सदस्यों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वीणा पुरी, ज़ोन महिला प्रमुख ने किया।

इस कार्यक्रम में राकेश दत्ता, प्रांतीय संस्कार प्रमुख, रमण शर्मा, को-डायरेक्टर साक्षरता प्रकल्प, यशपाल तिवारी, पश्चिम ज़ोन को-कोऑर्डिनेटर, पश्चिम ज़ोन की सभी शाखाओं के दायित्वधारी और भारत विकास परिषद् के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।