देव समाज ने ‘सेव एनिमल’ का संदेश  देने के लिए  रैली का किया आयोजन 

रैली में 500 से अधिक देव समाज कॉलेज और देव समाज स्कूल के छात्रों सहित शिक्षकों ने लिया भाग 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02नवम्बर  :

देव समाज, एक प्रतिष्ठित सामाजिक और चैरिटेबल संगठन, ने जानवरों को बचाने और उनकी देखभाल के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपने कॉलेजों और स्कूल के छात्रों की एक रैली आयोजित की। यह रैली ‘पशु जगत दिवस’ या एनिमल यूनिवर्सल डे को चिह्नित करने के लिए आयोजित की गई थी।
इस व्यापक रैली में देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन (डीएससीई), सेक्टर 36 बी, चंडीगढ़, देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन (डीएससीडब्ल्यू), सेक्टर 45, चंडीगढ़ और आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21सी चंडीगढ़ के लगभग 500 छात्रों ने बढ़ चढ़ कर  रैली में हिस्सा लिया। 
देव समाज के सचिव श्री निर्मल सिंह ढिल्लों ने कहा, “देव समाज का लक्ष्य मानवता, पशु , पेड़-पौधे और यहां तक कि निर्जीव दुनिया के साथ एक परिष्कृत संबंध विकसित करना है। ‘पशु जगत दिवस’ देव समाज में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है जो पशुओ के संरक्षण को चिन्हित करता है। 
छात्रों को डीएससीई 36 चंडीगढ़ से देव समाज के सेक्रेटरी श्री निर्मल सिंह ढिल्लों ने देव समाज कॉलेजों की सेक्रेटरी, एग्नेस ढिल्लों; आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कार्यवाहक प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मंगत; आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैनेजर डॉ. जसपाल कौर और डीएससीई-36 की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. ऋचा शर्मा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मार्च रैली डीएससीई-36 से आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 21  तक निकाली गई।
जानवरों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने, जानवरों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनके प्रति किसी भी प्रकार की क्रूरता से उन्हें बचने के लिए शिक्षकों के साथ, छात्रों ने इस रैली में भाग लिया।

जीएमएचएस, करसान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 02 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद् की दक्षिण क्षेत्र शाखाओं द्वारा शाखा स्तरीय प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगित के सफल आयोजन के बाद, जोन स्तरीय प्रतियोगिता आज सामुदायिक केंद्र, से. 48-सी में आयोजित हुई जिसमें केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 31, जीएमएचएस सेक्टर 32 और जीएमएचएस, करसान ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 27 उत्साही छात्रों ने भाग लिया। जीएमएचएस, करसान (रामदरबार) को प्रथम घोषित किया गया और 4 नवंबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए योग्य घोषित किया गया।

इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष पीके शर्मा महासचिव भूपिंदर कुमार, राकेश दत्ता और मीना राणा, डॉ एम के विरमानी, उमा सिंघल, आर के सिकारिया, के साथ  महिला प्रमुख , शाखाओं के पदाधिकारी और स्कूल शिक्षक भी शामिल हुए।

चंडीगढ़ में महिलाओं ने साज सिंगार के साथ करवाचौथ मनाया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 02 नवम्बर  :

चंडीगढ़-चंडीगढ़, व्रत कथा को पूरा किया एवं रात्रि को चंद्र देवता की पूजा की और अपने व्रत को संपूर्ण किया मान्यता है कि महिलाएं जो भी सुहागन महिलाएं इस व्रत को पूरा करती है उसके पति की आयु लंबी हो जाती है यानी कि पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिला यह व्रत पूजा करती हैं। धनास स्थित स्मॉल फ्लैट धनास में महिलाओं ने करवा चौथ के मौके पर पूजा करती हुई। इस दौरान मनीषा, सिमरन, नेहा,प्रीती,शीतल, सुनीता, गीता, किरन और काजल, समत अन्य महिलाएं उपस्थित रही। 

साई कृपा प्रोडक्शन हाउस द्वारा करवा चौथ का त्यौहार फिल्मी स्टाइल से मनाया गया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02नवम्बर  :

आज जीरकपुर के होटल रॉयल पार्क रिजॉर्ट में करवा चौथ का त्यौहार फिल्मी स्टाइल से मनाया गया। जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से की गई। मिस दिशा बर्मन ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जो की बेहद प्रतिभाशाली थी,जिनमें से कुछ को अवार्ड भी दिए गए। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट श्रीमती मेघा सरीन और गुरदेव कौर जी थे। जज की भूमिका में सुपर्णा वर्मन और रुचि सेठी द्वारा बेस्ट कपल को करवा किंग व करवा क्वीन का अवार्ड दिया गया। श्री विपुल कुमार व श्रीमती गरिमा कुणाल जी को और दूसरा अवार्ड मिला श्री बलजीत व संयोगिता जी को, उसके बाद मॉडलिंग वॉक में मिस करवा किंग और क्वीन विजेता बने श्री भारत वर्मा और मिसेज मोनिका वर्मा जी, प्रथम रनर अप बने डॉक्टर राजेश व डॉक्टर सोमा,द्वितीय रनर अप श्री सरबजीत जी व श्रीमती कुलदीप जी और मिस में भी साई कृपा प्रोडक्शन हाउस ने तीन विजेता निकाले,सोलो कैटिगरी में श्रीमती के खिताब की विनर बनी श्रीमती गुरबल कौर, प्रथम रनर अप लवप्रीत कौर,द्वितीय रनर अप मिसेज रीना शर्मा और जैसा कि साई कृपा प्रोडक्शन हाउस ने पंक्चुअलिटी गिफ्ट की घोषणा की थी तो उसका गिफ्ट मिला डॉक्टर राजेश व श्रीमती सोमा को और उसके बाद सभी गेस्ट को गिफ्ट, ट्रॉफीज, शेश, टाइटल, सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मीत संधू व रुद्रा प्रोडक्शन एंड एडवरटाइजिंग सॉल्यूशन के डायरेक्टर संदीप सैनी मौजूद थे। जिन्होंने श्याम वर्मा को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।

Panjab University to Host Model United Nations and Youth Parliament 2023

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  02 November:

Panjab University to Host Model United Nations and Youth Parliament 2023

Panjab University is all set to host the prestigious Model United Nations and Youth Parliament 2023,Experiential Learning Programme from November 7thto 9th November 2023 under, “Igniting India’s Journey to 2047; Vision of a Developed India” on the theme: ‘Future of work; Industry 4.0, Innovation and 21st century’.

The official brochure and poster of the event were released by HonourableVice Chancellor, Panjab university on 2ndNovember, showcasing the event’s commitment to fostering diplomatic discourse and innovative thinking.  Prof. Meena Sharma CoordinatorYouth Parliament 2023, Experiential Learning Programme deliberated that therewill be three distinct committees, each addressing unique global agendas, delegates will have the chance to simulate international diplomacy, engage in thought-provoking debates, and propose creative solutions to the world’s pressing challenges on agendas of “Empowering Global progress: Ethical Governance of Artificial Intelligence for sustainable development and economic growth”, “Tech enabled Empowerment; advancing gender equality through innovation and education in the digital age ” & “ Examining initiatives and policies to enhance the skills of existing work force and promoting lifelong learning”.

The conference is expected to draw participants from various University Departments and affiliated colleges providing an engaging platform for passionate students to tackle critical global issues. The central theme for this event is “Future of work, Industry 4.0, Innovation, and 21st-century skills,” reflecting the evolving landscape of work and the skills needed in this dynamic era, emphasizing the need for innovation. It underscores the importance of 21st-century skills, like critical thinking and digital literacy, to navigate this dynamic environment.

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 02 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद्, पश्चिम ज़ोन, चण्डीगढ़ द्वारा गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 54, चण्डीगढ़ में ज़ोन स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पश्चिम ज़ोन में आने वाले स्कूलों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने “चेतना के स्वर” पुस्तक से राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हिन्दी और संस्कृत के गीत स्वर और वाद्य से प्रस्तुत किए निर्णायक मंडल में शहर के प्रसिद्ध संगीत विशेषज्ञों अनिल कुमार शर्मा, संजीव कपूर, श्रीमती हेम लता ने प्रतियोगिता को जज किया। गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 40-ए की टीम प्रथम स्थान पर रही। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 38 वेस्ट डीएमसी और गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 52 की टीम रहीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रीना यशपाल ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

महेश गुप्ता, पश्चिम जोन कोऑर्डिनेटर ने सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों, निर्णायक मंडल और गणमान्य सदस्यों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वीणा पुरी, ज़ोन महिला प्रमुख ने किया।

इस कार्यक्रम में राकेश दत्ता, प्रांतीय संस्कार प्रमुख, रमण शर्मा, को-डायरेक्टर साक्षरता प्रकल्प, यशपाल तिवारी, पश्चिम ज़ोन को-कोऑर्डिनेटर, पश्चिम ज़ोन की सभी शाखाओं के दायित्वधारी और भारत विकास परिषद् के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आंकड़ों और तथ्यों के साथ दी तीखी प्रतिक्रिया

  •                  कहा- आधा झूठ, आधा भ्रष्टाचार, आधी लचर, आधी लाचार और पूरी बेकार है बीजेपी-जेजेपी सरकार
  •                  9 वर्षों की यही पहचान, पिछड़ा हरियाणा, जन-जन का हुआ अपमान- हुड्डा
  •                  किसान को एमएसपी, युवा को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन, गरीबों को राशन, दलित-पिछड़ों को आरक्षण व नागरिकों को प्रोटेक्शन देने में पूरी तरह नाकाम है सरकार- हुड्डा
  •                  बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, नशे, अत्याचार, कर्ज लेने व सरकारी गोली से नागरिकों की जान लेने में हरियाणा को बनाया नंबर वन- हुड्डा 
  •                  हरियाणा को डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की जरूरत- हुड्डा
  •                  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जारी की पेपर लीक और घोटालों की लंबी सूची

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 नवम्बर  :

आधा झूठ, आधा भ्रष्टाचार, आधी लचर, आधी लाचार और पूरी तरह बेकार। यहीं हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार की सच्चाई है। इसीलिए हरियाणा को इस डबल इंजन की नहीं बल्कि नए इंजन वाली सरकार की जरूरत है और वह नया इंजन कांग्रेस है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा प्रदेश में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आंकड़ों और तथ्यों के साथ सरकार की सच्चाई जनता के सामने रखी।

हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान को एमएसपी, युवा को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन, गरीबों को राशन, दलित-पिछड़ों को आरक्षण और नागरिकों को प्रोटेक्शन देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, नशे, किसानों पर अत्याचार, हर वर्ग पर लाठीचार्ज, गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने, कर्ज लेने और सरकारी गोली से अपने ही नागरिकों की हत्या करने के मामले में हरियाणा को नंबर वन बनाना ही मौजूदा सरकार की उपलब्धि है।

हुड्डा ने कहा कि 9 साल पूरे होने पर इवेंटबाजी कर रही बीजेपी-जेजेपी को अपने चुनावी वादों पर जवाब देना होगा। उसे बताना चाहिए कि किसानों को एमएसपी की गारंटी, एमएसपी पर बोनस देने, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन, पुरानी पेंशन स्कीम, पंजाब के समान वेतनमान और हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने जैसे वादों का क्या हुआ?

बेरोजगारी को लेकर संसद में खुद केंद्र सरकार ने बताया कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के बाद बेरोजगारी 3 गुना बढ़ी है। 2013-14 में कांग्रेस सरकार के दौरान सिर्फ 2.9% बेरोजगारी दर थी, जो आज बढ़कर करीब 9.0% हो गई है। सरकारी विभागों में 2.02 लाख पद खाली पड़े हैं। लेकिन भर्तियां करने की बजाए सरकार पेपर लीक और पेपर कॉपी जैसे घोटालों को अंजाम दे रही है। भर्तियों में हरियाणा वालों की बजाए अन्य राज्य के लोगों को तरजीह दी जा रही है। बड़े पदों की भर्तियों में जानबूझकर हरियाणवी युवाओं को फेल किया जा रहा है। इसका ताज़ा उदहारण एचसीएस- एलाइड भर्ती है। इस भर्ती के 100 पदों पर मुख्य परीक्षा में केवल 61 अभ्यर्थी ही पास किए हुए। सवाल खड़ा होता है कि जो हरियाणवी युवा यूपीएसपी जैसे एग्ज़ाम को टॉप कर सकते हैं, क्या वो एचसीएस भी पास नहीं कर सकते?

एक के बाद सामने आए ऐसे मामलों से स्पष्ट है कि भर्ती के नाम पर बड़े-बड़े घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। खुद एचपीएससी के डिप्टी सेक्रेटरी को नवंबर 2021 में 90 लाख रुपये के साथ दफ्तर में पकड़ा गया था। इसी तरह साल 2018 में एचएसएससी ऑफिस में रिजल्ट के साथ छेड़छाड़ के आरोप में 5 लोगों को पकड़ा गया था। पिछले नौ साल में सीईटी (ग्रुप डी) से लेकर एचसीएस (2023) तक अनगिनत पेपर लीक हो चुके हैं। एसआई भर्ती (मार्च 2022), डेंटल सर्जन (दिसंबर 2021), पुलिस कांस्टेबल भर्ती (अगस्त 2021), ग्राम सचिव भर्ती (12 जनवरी 2021), क्लर्क भर्ती पेपर लीक (दिसंबर 2016), क्लर्क भर्ती (बिजली विभाग), एक्साइज इंस्पेक्टर (दिसंबर 2016), एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर (जुलाई 2017), कंडक्टर भर्ती पेपर (सितंबर 2017), आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती पेपर लीक, आबकारी इंस्पेक्टर पेपर लीक, नायब तहसीलदार भर्ती पेपर लीक, पीटीआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक, एचटेट पेपर लीक (नवम्बर 2015) इत्यादि 30 से ज्यादा पेपर लीक की खबरें अखबारें में छप चुकी हैं।

क्राइम रेट के हिसाब से हरियाणा बड़े-बड़े राज्यों से कहीं आगे निकल चुका है। एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में दलित और महिलाओं के खिलाफ अपराध में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2014 से लेकर 2021 तक दलितों के खिलाफ अपराध के मामलों में 96.02% की बढ़ोतरी हुई है। अपराध बढ़ने की वजह से प्रदेश में निवेश आना बंद हो चुका है। आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा निवेश के मामले में आखिरी पायदान पर खड़ा है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सत्ता में बैठे लोगों का सारा ध्यान सिर्फ भ्रष्टाचार को अंजाम देने में है। पिछले 9 साल के दौरान प्रदेश में शराब, जहरीली शराब, कैग आबकारी नीति, एचएसएससी भर्ती, एचपीएससी भर्ती, पेपर लीक, पेपर कॉपी, कैश फॉर जॉब, डाडम खनन, यमुना खनन, प्रोपर्टी आईडी, धान खरीद, चावल खरीद, राशन, सफाई फंड, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, फसल बीमा, बिजली मीटर खरीद, मेडिकल सामान खरीद, अमृत योजना, आयुष्मान योजना समेत दर्जनों घोटाले सामने आ चुके हैं। लेकिन सरकारी सरंक्षण के चलते भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

महंगाई की बात की जाए तो इस सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में महंगाई दर हरियाणा के साथ लगते राज्य पंजाब और पूरे देश से ज्यादा है। मई महीने में हरियाणा की महंगाई दर 6.04 प्रतिशत थी, जबकि पंजाब की 4.18 प्रतिशत थी। जून में हरियाणा में महंगाई दर 6.10 प्रतिशत थी, जबकि पंजाब में 4.78 प्रतिशत थी। जुलाई में हरियाणा में महंगाई दर 8.38 प्रतिशत थी, जबकि पंजाब में महंगाई दर 7.08 प्रतिशत थी। अगस्त महीने में हरियाणा में महंगाई दर 8.27 प्रतिशत थी।

इस सरकार ने किसान, सरपंच, कर्मचारी, कच्चे कर्मचारियों से लेकर सफाई कर्मियों, आशा वर्करों और मिड डे मील वर्करों तक हर वर्ग पर अत्याचार और लाठीचार्ज करने का काम किया। पिछले 9 साल में हरियाणा को बार-बार कभी बरवाला, पंचकूला, कभी आरक्षण तो कभी नूंह दंगों की आग में धकेला गया। सरकारी गोली से नागरिकों की जान लेने में ये सरकार पूरे देश में नंबर वन है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार द्वारा शुरू की गई प्रॉपर्टी आईडी में 95 प्रतिशत और पीपीपी में 90 प्रतिशत गड़बड़झाले पाए गए हैं। कांग्रेस सरकार आते ही भ्रष्टाचार की जनक ऐसे गैर-जरूरी आईडीज को खत्म किया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस ने देश व प्रदेश में डिजिटलाइजेशन की शुरुआत जनता को सहुलियत देने के लिए की थी, ना कि जनता को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा करने के लिए।

2014-15 से 2022-23 के दौरान राज्य का वित्तीय स्वास्थ्य गड़बड़ा गया क्योंकि राज्य की देनदारी की वृद्धि 18 प्रतिशत थी जबकि राज्य सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 14 प्रतिशत (वर्तमान मूल्य पर) रही, जो राज्य को ऋण जाल में लाने का संकेत है। जबकि, 2004-05 से 2013-14 के दौरान स्थिति उलट थी,  देनदारी 14 प्रतिशत यानी एसजीडीपी में वृद्धि 18 प्रतिशत थी।

जबकि मौजूदा सरकार के दौरान प्रदेश में कोई भी नया पावर प्लांट, नई मेट्रो लाइन, रेलवे लाइन, बड़ी परियोजना या राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान स्थापित नहीं हुआ। हैरानी की बात है कि कांग्रेस कार्यकाल की परियोजनाओं को अपने खाते में डालकर यह सरकार भ्रमित करने वाला प्रचार कर रही है। इस सरकार ने स्वास्थ्य तंत्र का वह हाल बना दिया कि जरूरत पड़ने पर मरीज को ऑक्सीजन और दवाइयां तक नहीं मिल पाई। रोहतक पीजीआई में खुद डॉक्टरों ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें हाथ धोने के लिए साबुन तक मुहैया नहीं करवाई जा रही। शिक्षा तंत्र का बीजेपी जेजेपी ने इतना बुरा हाल कर दिया की नए स्कूल खोलने की बजाय 5000 स्कूलों पर ताले जड़ दिए गए।

हर मोर्चे पर विफल सरकार की आज ऐसी हालत है कि करनाल रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी विभागों के कर्मचारियों को जबरदस्ती आदेश जारी करके बुलाया गया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula 02 November, 2023

त्यौहारो को लेकर कडी सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस नें सर्च अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में त्यौहारो के सीजन में कडी सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग गस्त पडताल की जा रही है पुलिस की अलग अलग टीम मार्किट, सार्वजनिक स्थान बस स्टेण्ड, रेलवें स्टेशन इत्यादि में चेकिंग अभियान व कडी निगरानी की जा रही है इसी निगरानी में आज थाना प्रभारी कालका हरिराम नें पुलिस टीम के साथ अपराधो की रोकथाम हेतु कालका क्षेत्र नशे इत्यादि की रोकथाम हेतु क़डी चेंकिग व निगरानी की गई ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि जिला में पुलिस कमिश्रर के निर्देशानुसार त्यौहारो पर कडी सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस की उपस्थिति को बढा दिया गया है और इसके अलावा पुलिस की एक्ट्रा कमाण्डे फोर्स सहित मार्किट इत्यादि में देर रात्रि में कडी निगरानी व पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो । इसके साथ पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई सदिग्ध व्यक्ति नजर आता है या कोई सदिग्ध वस्तु नजर आती है तो उसके साथ छेडछाड ना करें इस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करें और डायल 112 पर काल करें । इसके अलावा कडी निगरानी व सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस की पीसीआर , डायल 112 ईआरवी व्हीकल तथा क्यूआरटी इत्यादि मौजूद होकर लगातार निगरानी कर रही है ।

7-day workshop on Vedic Svaras begins in PU

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  02 November:

7-day workshop on Vedic Svaras begins in PU

Panjab University’s Sanskrit department has begun a 7-day workshop on Vedic Svaras today. The title of the workshop is ‘Vaidika-Svara-Paribodha’, where participants shall be taught about the peculiar system of tones or pitches of Vedic Sanskrit. The instructor of this workshop is Mr. Sandeep Kumar, research scholar at the Dayanand Chair for Vedic Studies, Panjab University. Teachers, research scholars and students of the department attended the first day of this workshop. This workshop has been organised under the celebration of Swami Dayanand Saraswati’s 200th birth anniversary.

Mr. Sandeep Kumar introduced the participants with the basics concepts of Svaras and then moved to its peculiar application in Vedic Sanskrit and mantras. He said, “in Vedic Sanskrit, the meaning of a word changes with the change in where the svara is placed in the word.” Mr. Kumar demonstrated the rules regarding svaras with help of a mantra from Yajurveda.

Academic Incharge of the department, Prof. V. K. Alankar said that through this workshop, participants shall become well informed about the established system through which the Vedic mantras are to be understood. He said, “without understanding Vedic svaras, we cannot understand Vedic mantras and the knowledge which is kept within them”.

रामबन वायाडक्ट पुल का सफलतापूर्वक निर्माण, एक उल्लेखनीय उपलब्धि : नितिन गडकरी

  • जम्मू-कश्मीर में 4 लेन के 1.08 किलोमीटर लंबे रामबन वायाडक्ट पुल का सफलतापूर्वक निर्माण, एक उल्लेखनीय उपलब्धि : नितिन गडकरी
  • 328 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के उधमपुर-रामबन खंड पर स्थित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 02 नवम्बर  :

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पोस्ट किए गए संदेशों में कहा है कि हमने जम्मू-कश्मीर में 4 लेन वाले 1.08 किलोमीटर लंबे रामबन वायाडक्ट का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जो कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि 328 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के उधमपुर-रामबन खंड पर स्थित है।श्री गडकरी ने कहा कि यह विशिष्‍ट पुल 26 खंडों से बना है और इसकी संरचना में कंक्रीट और स्टील गर्डर्स का उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके पूरा होने से रामबन बाजार में पहले लगने वाली वाहनों की भीड़ काफी हद तक कम हो गई है और यातायात का प्रवाह सुगम हो गया है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व के अनुरूप हम जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्टतम राजमार्ग बुनियादी ढांचे का विकास करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा बल्कि एक शीर्ष स्तरीय पर्यटक स्थल के रूप में इसका आकर्षण भी बढेगा।