देश के अन्नदाताओं पर दबाव बनाना,अलोकतांत्रिक : कर्मवीर बुटर
- किसानों के साथ अन्याय करना बंद करे हरियाणा सरकार : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर
- भाजपा की दमनकारी नीतियों के कारण आज हर वर्ग त्रस्त : कर्मवीर बुटर
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01नवम्बर :
जहाँ हरियाणा में गेहूं बिजाई का सीजन पीक पर है और किसानों ने बिजाई करने के लिए खेत तैयार कर दिए हैं वंही सरकार की तानाशाही भी अपनी चरम सीमा पर चल रही है। किसानों को यूरिया खाद लेने के लिए अन्य वस्तुएं लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जिसका विरोध आम आदमी पार्टी द्वारा पुरजोर रूप से किया जा रहा है। सरकार के इस रैवये पर बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आप कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि गेंहू बिजाई का निर्धारित समय होता है यदि इस दौरान किसान को पर्याप्त मात्रा में खाद व अन्य संसाधन न उपलब्ध हो तो किसानो की फसल व जनजीवन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। बुटर ने बताया कि किसानों को इस समय खाद की अवसयकता होती है लेकिन ऐसे किसान जब खाद लेने के लिए पैक्स पर जा रहे हैं तो उन्हें नैनौ यूरिया, सल्फर व दवाईयां लेने के लिए के लिए विवश किया जा रहा है। कर्मवीर ने कहा कि किसान के पास खाद के लिए ही पैसे मुसकिल से होते है एसे में अन्य पदार्थों को खरीदने के लिए बाध्य किया जाना किसी अत्याचार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से अपना यह तानाशाही फ़रमान वापिस लेना चाहिए अन्यथा किसानों के साथ साथ आम जनता पर भी इसका असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में हर वर्ग त्रस्त है और सरकार लगातार अपनी दमनकारी नीतियों से देश व प्रदेश की जनता पर चौतरफा वार करने में लगी है। कर्मवीर बुटर ने कहा कि देश के अन्नदाता पर अत्याचार करना सीधे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था से खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने बताया कि हर किसान की कृषि व्यवस्था उसके स्वंम की आर्थिक और सामजिक व्यवस्था पर निर्भर करती है तथा किसान पर दबाव बनाकर तानाशाही ढंग से व्यवहार करना कतई बर्दाश्त नहीं होगा। बुटर ने कहा कि यदि सरकार इस निर्णय वापिस नहीं लेती तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर अंदोलन करने के लिए तैयार है जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।