Monday, September 15

ऐशियन चैंपियनशिप से लौटे शूटर भी लेंगे हिस्सा 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01 नवम्बर  :

गोआ में आयोजित 37वीं नेशनल गेम्स में चंडीगढ़ के आठ शूटर्स का अलग-अलग इंवेंट्स के लिए सलेक्शन हुआ है। चयनित सभी शूटर्स को चंडीगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा बुधवार को स्पोर्ट्स किट दी गई। इस किट में ट्रैकसूट, ब्लेजर, शूज और ट्राली शामिल हैं। 

हाल ही में दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप से लौटे भारतीय शूटर देवांश वशिष्ठ समेत बाबूराम और संयम भी 37वीं नेशनल गेम्स में चुनौती बनेंगे। देवांश वशिष्ठ  25 मीटर रैपिड फायर, बाबूराम और संयम 10-10 मीटर एयर पिस्टल में हिस्सा लेंगे। इनके अलावा शूटर तन्वी सोनकर 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, उदय प्रताप ट्रैप, हर्ष सिंगला, माहित संधू और दानिश बेदी 10 मीटर राइफल में हिस्सा लेंगे। शूटर्स के साथ उनके कोच विकास प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। 

गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के फैसले के अनुसार 37वें नेशनल खेल गोआ के पणजी, मडगांव और वास्को डी गामा समेत अन्य विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे।