Sunday, December 22

रामदयाल की अहम पद पर नियुक्ति से विकलांगों का उत्साहवर्धन हुआ है : फिजिकली हैंडिकैप्ड एसोसिएशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

फिजिकली हैंडिकैप्ड एसोसिएशन ने रामदयाल को एसएचओ नियुक्त करने पर नगर प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इससे विकलांगों का उत्साहवर्धन हुआ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद नागपाल, महासचिव हरमेश, सचिव वीना देवी, मोहाली अध्यक्ष धर्म सिंह मुंडी व अलीमुद्दीन ने कहा कि अक्सर उन्हें दिव्यांग होने के कारण समाज में हीन भावना का शिकार होना पड़ता है लेकिन मनीमाजरा थाने में रामदयाल को एसएचओ नियुक्त कर प्रशासन ने दिव्यांगों का मान-सम्मान बढ़ाया है।
एसोसिएशन के पपड़ाधिकारियों ने आज रामदयाल से भेंट करे उन्हें सम्मानित किया व कहा कि अब उन्हें लगता है कि वह भी किसी से कम नहीं हैं। इस अवसर पर स्टेट रिसोर्स सेंटर चण्डीगढ़ के सीबीआरडब्ल्यू जसपाल सिंह व मंजूर अहमद झूलेलाल आदि भी उपस्थित रहे।