Sunday, December 22
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा अमृतसर के अजायब घर से कातिल सतवंत व बेअंत सिंह सहित तमाम देशद्रोहियों के चित्र हटाये जाएं
  • खालिस्तान के विरुद्ध मुहिम खून के अंतिम कतरे तक जारी रहेगी

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 31 अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री एव आयरन लेडी शहीद इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर अंबाला शहर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक पर सैंकड़ो समर्थको के साथ देश के गद्दार व उनके सुरक्षाकर्मी सतवंत सिंह व बेअंत सिंह का पुतला व खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य समर्थकों ने शहीद इंदिरा गांधी के चित्रों सहित भारतीय ध्वज व भारत माता के चित्र, शहीदों के चित्र उठा रखे थे और तमाम सदस्यों  के हाथों में पाकिस्तानी,खालिस्तान के विरुद्ध नारो की तख्तियां थी और शांडिल्य व उनके  समर्थकों ने इंदिरा गांधी अमर रहे, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, व सतवंत सिंह बेअंत सिंह के मुर्दाबाद व खालिस्तान व पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में सैंकड़ो सदस्यों ने नारे लगाए देश की रक्षा करना सीखो, जीना है तो मरना सीखो। इस मौके पर दिनेश गॉड, गौरव गोयल, साहिल कक्कड़, मुकुल गोयल, राजन , हरिश अरोड़ा, मनीष पाशी, परमजीत सिंह टिंकू, दीपक नटराज, गुलसन गुलाटी, रोबिन, अजय अज्जू, राजीव भाटिया, मोहित धीमान, संदीप नटखट, विपिन बादल, कमल गुलाटी, रोबिन हन्नी, हर्ष शर्मा, कमल शर्मा, राजीव शर्मा सहित भारी तादाद में शांडिल्य समर्थक माजूद थे।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हत्यारे सतवंत सिंह एवं बेअंत सिंह के पुतले सहित खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की मुहिम खून के अंतिम कतरे तक जारी रखेंगे और उन्होंने कहा कि न खालिस्तान बना है न बनने देंगे और ख़ालिस्तान की मांग करने वाले देश के दुश्मन, तिरंगे के दुश्मन व भारतीय संविधान सहित हिन्दू सिख भाईचारे के भी दुश्मन हैं । 

शांडिल्य ने कहा कि पाकिस्तानी आईएसआई के इशारे पर खालिस्तानी मुहिम को देश मे चलाया जा रहा है लेकिन इस मुहिम को उनका संगठन कभी जिंदा होने नही देगा।वही वीरेश शांडिल्य ने भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गनमैन रहे सतवंत सिंह बेअंत सिंह ने इंदिरा गांधी व उनकी पीठ पर छुरा घोप उन्हें मौत के घाट उतार न केवल इंदिरा गांधी व उनके परिवार से धोखा किया बल्कि देश के साथ गद्दारी की जिसे देश कभी भूल नही सकता और पूरे देश मे सतवंत सिंह बेअंत सिंह ने हिन्दू सिख भाईचारे में आग लगाई और खाकी का सिर नीचे किया। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा विश्व का कोई भी ग्रंथ या धर्म यह शिक्षा नही देता की जिसके तुम सुरक्षा कर्मी हो उसी को मौत के घाट उतार दो वो भी एक निहत्थी महिला पर जिसे देश की जनता आयरन लेडी कहा करती थी जिसने पाकिस्तान को भी नाको चने चबवा दिए थे। सतवंत सिंह व बेअंत सिंह इतने मर्द थे व अपनी माँ का ही दूध पिया था एलान कर व इस्तीफा देकर इंदिरा गांधी को मौत के घाट उतारते तो अगर उनकी सात पीढ़ी तक कोई हथियार उठा जाता। उन्होंने कहा कि जिस सतवंत सिंह व बेअंत सिंह ने इंदिरा गांधी को मौत के घाट उतारा भले ही उसे सुप्रीम कोर्ट ने फांसी पर चढ़ा दिया हो लेकिन उनको तो इंदिरा गांधी के निवास के अंदर ही उससे दो गुणा गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारना चाहिए था क्योंकि जरनैल सिंह भिंडरवाला के इन दोनों समर्थको ने हिन्दू सिख भाई चारे में आग लगाई व जहर घोला जो बड़ी मुश्किल से भाई चारा पुनः कायम हुंआ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन जो खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ वर्षो से लड़ रहा और सीएम बेअंत सिंह के हत्यारों जगतार सिंह हवारा सहित तमाम बब्बर खालसा आतंकी संगठनों के खिलाफ जमीन से लेकर हाई कोर्ट तक लड़ रहा हूँ और पंजाब में 2022 में सबसे पहले ख़लिस्तानी मुहिम चला कर पंजाब में आतंकवाद लाने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी ओर अब इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह व बेअंत सिंह सहित जरनैल सिंह भिंडरावाला, सहित तमाम देशद्रोहियों के चित्र गुरु घर के अजायब घर से हटवाने को लेकर मुहिम चलाएंगे क्योकी अजायब घर में आतंकवादियों व हत्यारो की फोटो शहीदों में लगा कर हम गुरु घर की पवित्रता भंग नही होने देंगे इसके लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पूरे देश मे मुहिम चलाएगी और जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट की शरण लेंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा उन्हें व देश वासियों को इंदिरा गांधी पर गर्व है जिन्होंने मरते मरते भी कहा था कि जब वह जीवित हैं मेरे  खून का अंतिम कतरा व अंतिम सांस देश की एकता और अखंडता की रक्षा करती रहेगी।