मानव जीवन में धार्मिक कार्यक्रमों की महत्वता को समझना जरूरी : कर्मवीर बुटर
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 अक्टूबर :
हल्का रादौर के गांव बकाना में बाबा खाटू श्याम जी के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर उपस्थित रहे। मौके पर कर्मवीर बुटर के साथ परमिंदर सैनी मडेबर,डॉक्टर तोष कुमार,अंकुश काम्बोज रमेश कुमार , सुरेन्द्र ससौली विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयोजक समिति द्वारा बुटर व उनके साथियों का भव्य अभिनन्दन किया। उन्होंने सर्वप्रथम बाबा खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। बुटर ने सम्मान प्रदान करने के लिए आयोजकों व ग्रामीणों का आभार जताया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आयोजक व गांव के लोग बधाई के पात्र हैं। बुटर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज को अध्यात्म की ओर अग्रसर होने के लिए एक नई दिशा मिलती है और आपसी तालमेल को बढ़ावा मिलता है। बुटर ने जागरण में भाग लेने वाले लोगों, विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन को सुगम व शांतिमय बनाने के लिए धार्मिक आस्था अवश्य होनी चाहिए ताकि जीवन की हर चुनौती को सहज रूप से स्वीकार करके आगे बढ़ा जा सके। कर्मवीर बुटर ने आयोजक समिति एवं ग्रामीणों को साधुवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का अधिक महत्व है क्योंकि इन आयोजनों में शामिल होना मानसिक तनाव को दूर करने के साथ साथ आपसी सौहार्द में भी वृद्धि का सशक्त माध्यम है।