बोनस एवं अन्य जरूरी मांगे पूरी न होने के विरोध में 6 नवंबर को जीएमसीएच में कार्यरत सैकड़ो आउटसोर्स वर्कर करेंगे रोष प्रदर्शन
संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 31अक्टूबर :
जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में कार्यरत अलग-अलग विभागों के हजारों आउटसोर्स वर्करों कि दीपावली बोनस एवं पिछले लंबे समय से कुछ जरूरी मांगे लंबित पड़ी है जिसके संबंध में जीएमसीएच इंप्लाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा 13 अक्टूबर को अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स वर्करों की मांगों का एक ज्ञापन अस्पताल प्रबंधन को दिया था जिसमें मुख्य मांग दिवाली बोनस था जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन से मांग भी की गई थी कि इस संबंध में जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को बैठक के लिए समय दिया जाए लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से ना तो बैठक के लिए समय दिया गया और जब जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने खुद हॉस्पिटल ज्वाइंट डायरेक्टर से मिलकर वर्कों की मांगों के बारे में पूछा तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रतिनिधिमंडल को गोलमोल जवाब दिए गए जिस कारण ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने तत्काल बैठक करके इसकी निंदा की और 6 नवंबर को अस्पताल में रोष प्रदर्शन करने का फैसला किया और 3 नवंबर से लगातार अस्पताल में कार्यरत सभी विभागों के आउटसोर्स वर्कर ड्यूटी के दौरान काला रिबन बांधकर अपना रोष दर्ज करवाएंगे और अगर फिर भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल बोनस अधिनियम के तहत वर्कों को बोनस नहीं दिया जाता जरूरी मांगे पूरी नहीं की जाती तो प्रदर्शन के दौरान ही जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे जिसके तहत अस्पताल में कार्यरत सभी विभागों के आउटसोर्स वर्कर काम बंद करने पर भी मजबूर हो सकते हैं। आज की मीटिंग में जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह सफाई कर्मचारी यूनियन प्रधान रविंद्र कुमार सुरक्षा कर्मचारी यूनियन प्रधान त्रिलोचन सिंह वार्ड अटेंडेड यूनियन प्रधान सुखविंदर सिंह पैरामेडिकल यूनियन प्रधान किरण माशी लिफ्ट ऑपरेटर यूनियन प्रधान जीतू यादव ड्राइवर यूनियन प्रधान रमेश कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर यूनियन मेंबर प्रमोद कुमार एवं अन्य कमेटी मेंबर शामिल हुए।