- खट्टर साहब से जब ग्रह क्षेत्र करनाल में भी नहीं हुआ भीड़ का जुगाड़ तो सरकारी अध्यापकों की लगाई ड्यूटी
- भाजपा के पन्ना प्रमुख भी फेल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :
मनोहर लाल सरकार आम जनता में अपना भरोसा खो चुकी है और इसलिए ख़ुद अपने गृह क्षेत्र करनाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मास्टरों की ज़रूरत पड़ रही है यह कहना है यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा का । यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री बुद्धिराजा ने आरोप लगाया कि मनोहर लाल सरकार आम जनता में अपना भरोसा खो चुकी है हरियाणा के निवासी त्राहि त्राहि कर रहे हैं और बेरोज़गारी के मामले में हरियाणा देश के टॉप राज्यों में शामिल है और जनता पूरी तरह से मनोहर लाल सरकार को नकार चुकी है। ऐसी परिस्थितियों में 2 नवम्बर को होने वाली अमित शाह की करनाल रैली में हरियाणा सरकार को सरकारी अध्यापकों की लिखित ऑर्डर निकाल भीड़ इकट्ठी करने की बात कही गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि बीजेपी के पन्ना प्रमुख फेल हो गए हैं और अब मास्टरों को कहा गया है कि पन्ना पलटना छोड़िए और रैली को कामयाब कीजिए |