डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 अक्टूबर :
माता मनसा देवी-सकेतड़ी रोड के पास के क्षेत्र में पिछले शनिवार को गौवंश हत्या के मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त पंचकूला को मांग पत्र सौंपा । गोवंश हत्या में शामिल सभी आरोपियों को 2-3 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग गई है, इस मौके पर विहिप जिला संरक्षक स्वामी विश्वामित्र आनंद, जिला संयोजक बजरंग दल प्रदीप नवानी, विहिप जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेठी, जिला समरसता प्रमुख प्रेमपाल मौर्य,गोरक्षा प्रमुख बरवाला संदीप गोयल, पिंजौर प्रखंड संयोजक सचिन चंद, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख रेशव रघुवंशी,आजाद राय,आयुष, मुकुल, जतिन शर्मा, चंदन, अमित, टिंकू ठाकुर,अनिल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला संरक्षक विश्वामित्र आनंद ने कहा कि अगर गौवंश हत्या कांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व उचित कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.