Sunday, December 22

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 30    अक्टूबर :

शहर के बस स्टैंड पर स्थित सीजन रेस्टोरेंट में रविवार को मेडिकल एसोसिएशन की एक बैठक प्रधान वेद प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मेडिकल पर बिक रहे नशे को चर्चा की गई।

 एसोसिएशन के प्रधान वेद प्रकाश गर्ग ने कहा कि कोई भी मेडिकल संचालक नशे में प्रयोग होने दवाइयों की बिक्री न करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके अलावा कम्बीनेशन में आने वाले परिगाबालिन साल्ट पर विशेष तौर पर चर्चा की गई क्योंकी ये कम्बीनेशन साल्ट नर्ब सिस्टम को ठीक करने में प्रयोग आता है ना कि नशे में प्रयोग हो रहा है। इसके अलावा दवाईयों का खरीद बिक्री रिकॉर्ड अपडेट रखे ताकि किसी केमिस्ट को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

बैठक में सभी मेडिकल संचालकों को साथी एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और  साथी एप मोबाईल में इंस्टाल करवाई गई।

इस मौके पर देव राज नारंग, अमृत गोयल, देवेन्द्र गुप्ता, अक्षय नारंग, जितेंद्र सेन, संजय गाबा, चिमन लाल, राज कुमार, विनोद अरोड़ा, संदीप गुप्ता सहित अन्य मेडिकल संचालक मौजूद रहे।