भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण, सुगम व सरल जीवन जीने का मूलमंत्र : कर्मवीर बुटर
भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण का आदिकाल से वर्तमान तक किया जा रहा है अनुसरण : कर्मवीर बुटर
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28अक्टूबर :
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने महर्षि भगवान बाल्मीकि जी की जयंती पर हल्का रादौर के विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर बाल्मीकि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करके पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बुटर ने समस्त हल्का वासियों व देश वासियों को बाल्मीकि जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस पावन अवसर पर कर्मवीर बुटर ने शिवपुरी कांसापुर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कि भगवान वाल्मीकि जी महान संत ,महान कवि महान लेखक एवं आध्यात्मिक ज्ञान के अध्येता रहे। भगवान श्री वाल्मीकि जी द्वारा लिखी गई रामायण का आदिकाल से वर्तमान समय तक मे अनुसरण किया जा रहा है। बुटर ने बताया कि उन्होंने भगवान श्री राम जी के जीवन के हर पहलु को वर्षो पहले ही महान पवित्र ग्रंथ रामायण में रचित कर दिया था। उन्होंने सम्पूर्ण जगत को परमपिता परमेश्वर के साथ सीधे जोड़ने का काम किया। लोगों को आपसी भाईचारे, सौहार्द और अध्यात्म के साथ जीवन जीने का भक्ति का मार्ग प्रशस्त किया।अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा की भगवान वाल्मीकि जी सर्व समाज के लिए पूजनीय और वन्दनीय है हमें भगवान श्री वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को समाज और मानवता की सेवा के प्रति समर्पित करना चाहिए तथा समाज व देश हित में कार्य करने चाहिए। वाल्मीकि समाज की ओर से राजेन्द्र कुमार ,सतीश कुमार , राकेश ,सुरेन्द्र ,गोरव , दीपक ,अजय ,दुसयंत ने मुख्य अतिथि कर्मवीर बुटर का फुल मालाएं डाल कर व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। मौके पर रोहित प्रजापति , सुरेन्द्र ससौली, सोहनलाल , सुखबीर सिंह , जसविंदर सिंह आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।