डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 अक्टूबर :
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्य अतिथि श्रीमती नीरा बैथवल एवं सचिव रूप अग्रवाल के कोलकाता से चण्डीगढ़ पधारने पर संस्था की चण्डीगढ़ सृजन शाखा द्वारा राजस्थान भवन, सेक्टर 33, चण्डीगढ़ में मारवाड़ी परिवार मिलन प्रोग्राम आयोजित किया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की चण्डीगढ़ सृजन शाखा की अध्यक्ष प्रेमलता शाह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत सचिव प्रभात गुप्ता ने गणेश वंदना से की। मारवाड़ी महिला समाज की बीना रावत, सुशील गुप्ता, संतोष गुप्ता, ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। तदुपरांत लता खंडेलवाल, काजल, रेनू रावत आदि व अन्य ने राजस्थानी डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरा बैथवल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी मारवाड़ी महिला समाज को भी बढ़-चढ़कर कर समाज सेवा के कार्यों में भाग लेना चाहिए जिसमें जरूरतमंद लड़कियों को शिक्षा, शादी, या रोजगार में मदद करना और पर्यावरण संरक्षण इत्यादि कार्यक्रम शामिल हैं। कार्यक्रम में रश्मि ने एंकरिंग की। इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समाज से ज्योति अग्रवाल संतोष रावत, शीला गुप्ता, गीता, सीमा, अनीता, अंजू गर्ग, संगीता, वंदना,मधु रावत, एवं माहेश्वरी परिवार, खंडेलवाल परिवार के सदस्य सम्मिलित हुए।