सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 अक्टूबर :
मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा
हरियाणा सरकार का 9 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा होने पर हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल सैक्टर 17 जगाधरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों से बातचीत की , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के साथ पीसी में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,नगर निगम मेयर मदन चौहान, प्रदेश सहप्रवक्ता भारत भूषण जुआल,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे , हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर 2014 को यह विकास यात्रा शुरू हुई थी जो 9 वर्ष के बाद यहां तक पहुंची है,25 दिसम्बर के दिन को हमने प्रति वर्ष सुशसन दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की है,वर्ष 2014 में जब हमारी वर्तमान हरियाणा सरकार ने व्यवस्था संभाली थी उस समय हरियाणा में भेदभाव का माहौल था ,भाजपा सरकार ने सुशासन की दिशा में हमने बेहतर काम किया है।हरियाणा में वर्ष 2014 तक निराश का वातावरण बना था जिसके बाद ही प्रदेश की जनता ने भाजपा को मौका दिया ,वर्ष 2014 की अपेक्षा वर्ष 2019 में भाजपा के 3 प्रतिशत वोट बढ़े है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणा हरियाणवी एक के सिद्धांत पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे है, हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को डीए केंद्र सरकार की तर्ज पर 4 फीसदी बढ़ाने का एलान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया है,हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीड़ितों की पेंशन 10000 रूपये प्रति माह से बढ़ाकर 15000 रूपये प्रति माह की गई है , सैंकड़ों शहरी कॉलोनियों को पूरे हरियाणा में नियमित किया गया है ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना के तहत 3810 पेड़ों की पेंशन शुरू की है जिन नागरिकों की भूमि में 75 वर्ष से अधिक पेड़ों की उम्र उनको वार्षिक 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी,आशा वर्कर के मानदेय में इक्कीस सौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि वर्तमान हरियाणा भाजपा सरकार ने जन सेवा के नौ साल पूरे किए है,26 अक्टूबर 214 को जब प्रदेश के शासन की बागडोर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संभाली तो उस समय मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा के समावेशी विकास का एक खाका तैयार किया , मुख्यमंत्री मनोहर लाल की परिकल्पना है की एक ऐसा हरियाणा बनाना है जहाँ खेतों में अनाज की भरपूर पैदावार हो,उद्योग का पहिया तेज़ी से घूमें, विश्व स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लाभ ग़रीब से ग़रीब आदमी तक पहुँचे ,जब वर्ष 2014 में भाजपा सरकार ने सत्ता सँभाली तो उस वक़्त प्रदेश में निराशा,अवसाद भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद का बोल बाला था, हरियाणा भाजपा सरकार का नौ साल का कार्यकाल व्यवस्था परिवर्तन,सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास,पारदर्शी प्रशासन और अंत्योदय के सिद्धांत पर चल रहा है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के विजन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन से प्रेरित होकर सामाजिक न्याय संपूर्ण विकास की अवधारणा पर चलते हुए प्रदेश में समाज कल्याण का नया युग का सूत्रपात किया ,आज सरकारी सेवाओं में योजनाओं के लाभ घर बैठे मिलने सुनिश्चित हुए,परिवार पहचान पत्र के ज़रिए 45 लाख परिवारों को 397 योजनाओं और सेवाओं का घर बैठे लाभ दिया जा रहा है , बीपीएल राशन कार्ड की वार्षिक आय सीमा 1,20,000 रूपए वार्षिक से बढ़ाकर 180000 रूपए वार्षिक की गई है,सामाजिक सुरक्षा बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपया मासिक पूरे देश में सर्वाधिक की है,वर्ष 2014 में लिंगानुपात 871 था जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बढ़कर 932 हो गया है , डीबीटी के माध्यम 12 लाख किसानों के खाते में फ़सल ख़रीद के अब तक लगभग 80 हज़ार करोड़ रुपया डाले गए हैं ,30 लाख परिवारों को पाँच लाख रुपये तक का सालाना मुफ़्त इलाज आयुष्मान चिरायु कार्ड योजना के माध्यम से दिया जा रहा है , हरियाणा के लगभग 25 लाख से अधिक परिवारों को लाल डोरा से मुक्ति दिलाकर उनके घर का मालिकाना हक़ दिया, लगभग 31 लाख से अधिक ग्रामीण घरों में नल से स्वच्छ पेयजल और 5,791 गाँव में 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चित किया, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हुए ई लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए लगभग 6 लाख टैबलेट सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क वितरित किए गए हैं,बचपन से ही खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने के लिए 4000 प्ले वे स्कूल खोले हैं जिन्हें अब बाल वाटिका के नाम से जाना जाएगा, दुधोला जिला पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है जिसमें युवाओं को हुनरमंद बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया होने के साथ-साथ वे स्व रोजगार करने के लिए सक्षम बना सकें। बच्चों की नींव मजबूत करने के लिए पहली से तीसरी कक्षा तक फंक्शनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी (एफएलएन ) कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि अध्यापकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू की गई है, जिसे आज देश के अन्य राज्य भी अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में 43 विश्वविद्यालय थे, जो आज बढ़कर 56 हो गए हैं। राजकीय महाविद्यालय पहले105 थे, जो आज 182 हो गए है, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी संस्कृति विद्यालय 13 थे, जो आज 147 हो गए हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार ने 1419 प्राइमरी राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय खोले हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में 71 कॉलेज खोले हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत केवल महिलाओं के हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने वर्ष 2025 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य रखा है।चिराग योजना के तहत 2650 गरीब परिवारों के बच्चों का मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में दाखिला करवाया गया है।, हरियाणा राज्य का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ा,हिसार व अंबाला के दो नए नागरिक हवाई अड्डे निर्माणाधीन है,परिवार पहचान पत्र के ज़रिए 71 लाख परिवारों के 2.83 करोड़ लोगों का डेटा अपडेट हुआ है , परिवार पहचान पत्र योजना से 397 सेवा और योजनाओं को जोड़ा गया जिसका लाभ 45 लाख परिवारों ने उठाया है , परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमैटिक तरीक़े से घर बैठे 39 लाख बीपीएल राशनकार्ड 57,00,000 आयुष्मान राशन कार्ड बनाए ,निरोगी हरियाणा योजना के तहत 32 लाख से अधिक ग़रीब लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की ,अंत्योदय सरल पोर्टल पर 54 विभागों के 675 योजनाएं और सेवाएँ ऑनलाइन की, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि एम एस पी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की 14 फ़सलें ख़रीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है,मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल के ज़रिए लगभग 12 लाख किसानों के खातों में पिछले सात सीज़न के 85,000 करोड़ रुपया दिए गए हैं , लगभग 19,00,000 से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 4200 करोड़ रुपये भेजे गए है,प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत 27,22,000 किसानों को 7600 सौ करोड़ रुपये के बीमा क्लेम दिये गए है, हरियाणा में 71 हज़ार एकड़ क्षेत्र में किसानों ने धान की जगह वैकल्पिक फ़सलें बोयी,सात हज़ार रुपया प्रति एकड़ की दर 118 करोड़ रुपया की वित्तीय सहायता किसान भाइयों को दी गई है,प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 56,223 सोलर पंप स्थापित किए 70 हज़ार में सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया शुरू की है, मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सबसे गरीब 50, हज़ार लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया गया है ,86 लाख चिरायु कार्ड बनाए गए साढ़े आठ लाख मरीज़ों के इलाज के लिए 1088 करोड़ रुपया के क्लेम दिए है,दयालु योजना के तहत एक लाख 80 हज़ार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्यों की मृत्यु या दिव्यांग होने पर पाँच लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है ,पंचायत में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण दिया है , हरियाणा में लगभग 10000 एकड़ में जंगल सफारी, पिंजौर में हॉट एयर बैलून एक्टिविटी जल्दी ही शुरू होगी।