Monday, December 23

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 अक्टूबर :

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर और संयोजक शालू गुप्ता ने गवर्नमेंट प्राइमरी संस्कृत स्कूल फ़तेहपुर सेक्टर 20 पंचकुला में बच्चों को नई नई स्किल्स सिखाए गए। शालू ने बताया कि स्‍कूल एक ऐसी जगह है जहां बच्‍चे अपनी जिंदगी के कई अहम पाठ सीखते हैं लेकिन कुछ आदतें और नियम ऐसे भी हैं जिन्‍हें यहां सिखाना नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर बच्‍चों को स्‍कूल में ही कुछ स्किल्‍स सिखा दिए जाएं तो इससे उनका फ्यूचर बेहतर हो सकता है और जिंदगी आसान बन सकती है। शालू ने अपने एनजीओ के साथ मिलकर बच्चों को बताया कि किसी से बात करते समय आई कॉन्‍टैक्‍ट करना आना चाहिए ताकि उसका कॉन्फिडेंस दिख सके और शेयरिंग करना सिखाया। शेयरिंग का मतलब है कि बच्‍चे को निस्‍वार्थ रहना, दूसरों की मदद करना और दयालुता सीखनी है। बच्‍चे को स्‍कूल में अपने दोस्‍तों के साथ लंच के अलावा किताबें, पेंसिल आदि शेयर करना  सिखाया। ​उन्होंने बच्चों को बताया कि सहमति देने की आदत बच्चों में होनी चाहिए। आज के समय में ज्‍यादातर वयस्‍कों को दूसरों की राय या सलाह पर सहमति देने में आफत आती है। ये बहुत ही बेसिक आदत है जो बच्‍चों में होनी चाहिए। जब बच्‍चे दूसरों की बातों को सुनना और सही-गलत पर अपनी सहमति देना सीखेंगे, तभी वो अपने साथियों को सम्‍मान दे पाएंगे।इस मौक़े पर स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल टीचर श्रीमती रीता और संदीप भी उपस्थित थे और सभी ने शालू गुप्ता और प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।