Monday, December 23

द्वितीय स्तर यातायात प्रतियोगिता में करीब 1000 विधार्थियो नें दी परिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में सडक सुरक्षा प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल व कालेज के विधार्थियो को यातायात नियमों बारे जागरुक किया जा रहा है जिस प्रतियोगिता के माध्यम से खण्ड स्तर पर 13 अक्तूबर को सभी कालेज में यातायात प्रश्रोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिस प्रतियोगिता में से हर स्कूल से प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय आनें वालें विधार्थी चुने गये । जिसके उपरांत जिला स्तर पर यातायात पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा स्कूल व कालेज में पहुँचकर विधार्थियो को प्रतियोगिता के बारे यातायात नियमों बारे जागरुक किया गया और स्कूल के विधार्थियो को होनें वाली 27 अक्तूबर की प्रतियोगिता के लिए प्रेरित व तैयारी करवाई गई और आज 27 अक्तूबर को जिला स्तर पर स्कूलों में यातायात प्रश्रोतरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई । जिस प्रतियोगिता में आज जिला के करीब 5 स्कूलों में कुल 1000 बच्चो नें यातायात प्रश्रोतरी की परिक्षा दी ।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि स्कूल व कालेज के विधार्थी अगर यातायात नियमों बारे जागरुक होगें तो वह आनें वाले समाज के भविष्य को सुधार सकते है क्योकि स्कूल व कालेज में पढनें वालें विधार्थी ही हमारे समाज का भविष्य है इस उदेश्य को लेकर ब्लाक स्तर व जिला स्तर पर यातायात नियमों की परीक्षा हेतु बच्चो की तैयारिया करवाई जा रही है और इसी मुहिम में जिला के करीब 1000 अलग अलग स्कूल के विधार्थियो ने यातायात प्रतियोगिता के लिए परिक्षा दी गई । इसका मुख्य उदेश्य है यातायात नियमों की पालना करना और सडक दुर्घटना में मारे जानें वालें पीडितो की सख्या को जीरो तक पहुंचाना ।  इसलिए मेरी आप सभी आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित औऱ अपनें परिवार बेघर होनें बचाएं ।

हाइवे पर लेंन चेंज नियम की उल्लघना करनें वालें 87 भारी वाहनो के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून के मार्गदर्शन में आज जिला में भारी वाहनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लेन चेंज नियमों की उल्लघंना करनें वालें 87 भारी वाहन चालको के चालान काटे गये । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नाकांबदी करके भारी वाहनों के चालान काटे गये । इस अभियान में ट्रैफिक सुरजपुर, ट्रैफिक बरवाला व शहरी पंचकूला में हाईवे पर लेन चेज नियम की उल्लंघना करनें वाले भारी वाहनों पर शिकजां कसा गया । एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि हाईवे पर भारी वाहन लेन में ड्राईविंग नही करते है जिसकी वजह से पीछे से आने वाले वाहन बाधित होते है जिस कारण हाईवे पर सडक दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा रहती है और ज्यादातर हाईवे पर लेन चेंज की वजह से सडक दुर्घटना बढती है और सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है जिसमें और भी ज्यादा हाईवे पर सर्तक होकर ड्राईविग करनें की आवश्यकता है क्योकि आगे जैसे जैसे धुंध पडेगी वैसे वैसे हाईवे पर सावधान होकर वाहन चलानें की आवश्यकता है और अपनें वाहनों के आगे पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने की आवश्यकता है ताकि वाहन दूर से नजर आ सके ताकि सडक या हाईवे पर किसी कारणवश कोई सडक दुर्घटना इत्यादि ना हो ।