सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 अक्टूबर :
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 5 में ग्रीन विहार कॉलोनी में आयोजक फूल अहमद द्वारा आयोजित चाय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरक्त करते हुए उपस्थित सैंकड़ों लोगों को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि समाज के सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समाज के लोगों की महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक कानून को लागू किया इसके अलावा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री निशुल्क राशन वितरण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस, जन-धन, बुढ़ापा पेंशन योजना, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान चिरायु कार्ड आदि बहुत सी योजनाओं से समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के जीवन में बड़े स्तर पर बदलाव लाया गया है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि आज तक जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से पिछले जो भी विपक्षी विधायक हुए हैं उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों का केवल तुष्टीकरण ही किया है उन्हें केवल जात-पात के आधार पर भड़का कर उनका वोट लेते रहे लेकिन उनके क्षेत्र में कभी भी कोई विकास कार्य नहीं करवाया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर व वर्ष 2019 से अभी तक वर्तमान भाजपा हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री के पद पर रहकर उन्होंने हजारों करोड रुपए के कार्य जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवाए हैं, उन्होंने बिना किसी भेदभाव के हर गांव ,शहर की कालोनी में जाकर ग्रांट प्रदान की है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह कभी भी जात-पात व धर्म की राजनीति नहीं करते, वह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की राजनीति करते हैं, अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की सोच में बदलाव आया है, आज का मुस्लिम युवक स्कूल कालेज में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है वह नवीनतम टेक्नोलॉजी के माध्यम से रोजगार भी पा रहा है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में आ रहा यह बड़ा बदलाव शुभ संकेत है,भाजपा के प्रति मुस्लिम समाज में भरोसा बढ़ा है ,मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से खुश है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की उनके कार्यकाल में ही जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नदियों पर 9 पुल व बहुत से काजुएं का निर्माण किया गया है, छछरौली क्षेत्र को सब-डिवीजन घोषित किया गया है, गांव कोट, छछरौली, प्रतापनगर,खदरी में हस्पतालों की नई बिल्डिंग का निर्माण करवा कर वहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, गांव छछरौली, प्रतापनगर में नई आई टी आई का निर्माण करवाया गया है, छछरौली,लेदी, प्रतापनगर,जैधर के सरकारी विद्यालयों की पीएमश्री व संस्कृति माडल विधालय के तौर पर सीबीएसई से मान्यता दिलाई है, प्रतापनगर में नई तहसील,बस स्टैंड,बिजली बोर्ड सब डिवीजन, फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, हथिनीकुंड मनोरंजन पार्क आदि बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की गई है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी विपक्षी उम्मीदवारों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उनके मुकाबले में जितने भी विपक्षी उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में है सभी की निष्ठा लगातार बदलती रहती है ,कभी कोई किसी राजनीतिक पार्टी में चला जाता है कभी कोई किसी राजनीतिक पार्टी में चला जाता है, इन लोगों का लक्ष्य जनता की सेवा करना नहीं बल्कि केवल किसी तरह से लोगों को बहका कर विधायक बनने में है लेकिन क्षेत्र की जनता उनके मंसूबों को भली-भांति समझ गई है इसलिए लगातार जनता का वोट रूपी आशीर्वाद भाजपा को देकर अपना समर्थन देकर विजयी बना रही है ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने सन 1991 में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन चुनाव लड़ा था और आज तक उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नहीं छोड़ी है ,वह जिए हैं तो भारतीय जनता पार्टी के लिए और अपनी आखिरी सांस तक भारतीय जनता पार्टी में ही रहेंगे,
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,आयोजक फूल अहमद,भाजपा नेता भानू राणा, मुश्ताक अहमद, लियाकत अली,नसीम खान,दिलशाद, साजिद,शौकत,निसार, साजिद,मतलूब, जहांगीर ,नूरहसन, फुरकान,मालागीर, नौशाद,रोबिन चौधरी, प्रियंक शर्मा, पीयूष गोगियान, प्रधान पंकज मंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।