रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 25 अक्टूबर :
‘खेडां वतन पंजाब की 2023’ के तहत यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। खेल उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए यूनिवर्सिटी कालेज क के वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ.परमिंदर सिंह तग्गर ने बताया कि कॉलेज प्रभारी प्रो.शिल्पा कंसल के योग्य नेतृत्व एवं शारीरिक शिक्षा विभाग डाॅ.नवप्रीत सिंह की प्रेरणा से इस वर्ष वतन पंजाब के खेलों में यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के खिलाड़ियों द्वारा ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर जीते गए पदकों की संख्या 46 तक पहुंच गई है। जिला स्तर पर जीते गए सत्रह पदकों में आठ स्वर्ण पदक, छह रजत और तीन कांस्य पदक जीते गए हैं। खेल छात्रा रीना ने 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीते हैं। लखवीर सिंह ने 1500 मीटर में, बेअंत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में, सुनील कुमार ने 10 किमी में, रितेश कुमार ने बैडमिंटन में और कुशलदीप कौर ने गतके में स्वर्ण पदक जीता। कुशलदीप कौर ने अमृतसर में राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता था। जिला स्तर पर रजत पदक जीतने वालों में सुनील कुमार ने 800 मीटर और 1500 मीटर में रजत पदक हासिल किया। संदीप कौर ने 800 मीटर, हरप्रीत सिंह ने 10 किमी,आकाशदीप सिंह ने गोला फेंक में दूसरा स्थान, वरिषभ ने लंबी कूद में रजत पदक जीते। इसके अलावा आकाशदीप सिंह 400 मीटर, लखवीर सिंह 800 मीटर और लवदीप कौर ने लंबी कूद स्पर्धाओं में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीते। कालेज प्रभारी एवं स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।