Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 25अक्टूबर :

श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट, सैक्टर-51 द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 25 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक सैक्टर 51-सी में किया जा रहा है जिसमें कथाव्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज रोजाना अपराह्न 4 बजे से सांय 7 बजे तक कथा वाचन करेंगे। 31अक्टूबर को कथा विराम के अवसर पर सुबह 7 बजे हवन यज्ञ और कथा साय 4 बजे 7बजे तक और रोजाना भंडारा प्रसाद 7 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा। आज कथा का शुभारंभ कथा व्यास आचार्या श्री हरि जी महाराज  जी के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली गई जो गौशाला सेक्टर 45 से शुरू हो कर सेक्टर 51 मार्किट और हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची।  कथा व्यास ने भक्त प्रहलाद प्रसंग सुनाया। महाराज ने कहा कि भक्त प्रहलाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रहलाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को बचपन से ही धर्म व अध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भूपिंद्र कुमार, पीके शर्मा, राय सिंह चौहान, जेएल शर्मा, अश्वनी मुंजाल, विजय जैन, राकेश बंसल, वरिन्दर कुमार, सुशील धवन, विनोद गर्ग, आलोक कपूर, अनिल गर्ग, बाल किशन वर्मा, सीएम शर्मा, दविन्द्र कपूर, दिनेश गुप्ता, पीसी अरोड़ा, आरसी भुटानी केएल चौहान, सुशील शर्मा, सीए मुकेश गोयल, हरिकिशन, संदीप खन्ना, नीरज बंसल, जोगिन्दर सिंह राणा, सिंह, रजिन्दर कुमार, अमरीश कुमार, जेपी अत्री, बलराम शर्मा, प्रहलाद भगत, अशोक चावला, दीपक मित्तल, एल गुप्ता, चन्द्रकांत जैन, रमेश शर्मा, बीआर कौशिक, एसआर सिंगला, हीरा लाल, परवेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, विजय पाल के. विश्वनाथ राठौर, एसआर शर्मा, बीएल शर्मा, टीएल शर्मा, सुनील कुमार, एमके विरमानी, तिलक राज वाधवा, विकास गोयल, अतुल गुप्ता, राजीव सेठ, अजय सिंगला, रमेश सिंगला, राकेश सहगल, सुनील सेठी आदि मौजूद रहे।