Saturday, December 21

 श्री रामचंद्र की जय के जयकारों से गूँजमयी हुआ मौली कॉम्प्लेक्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 24 अक्टूबर :

उत्तराखंड रामलीला कमेटी, द्वारा मौली कॉम्प्लेक्स  में आयोजित रामलीला में कलाकारों ने राक्षसों व रावण का वध करने के बाद श्री राम लक्ष्मण और सीता सहित 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौट आये। जिसपर सभी उनका भव्य स्वागत किया, का मंचन किया । दृश्य में दिखाया गया कि  श्री राम जी का राजतिलक किया गया, जिसे देख रामलीला मैदान में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री राम के जयकारे लगाए जिससे  वातावरण गूँजमयी हो गया।

उत्तराखंड रामलीला कमेटी मौली कंपलेक्स में होने वाली रामलीला  में कुंभकरण , मेघनाथ व रावण वध के दृश्य मंचित किए गए ।

इस अवसर कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान विनोद कोठियाल ने बताया कि रामलीला में इन दृश्यों के लिए सभी कलाकारों ने खुद  मेहनत की है ।  उन्होंने बताया कि इस वर्ष भरत भंडारी जी जो की कमेटी के प्रेस सचिव भी हैं उन्होंने समस्त रामलीला की बहुत अच्छे ढंग से कवर किया और प्रत्येक दृश्य की खबर अखबार के माध्यम से जनता तक पहुंचाने में अपना अहम रोल अदा किया।

इस अवसर पर कमेटी द्वारा उन सभी गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने तन मन धन से रामलीला को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह भंडारी , प्रधान नरेश धौलाखंडी , मुख्य संरक्षक सुरेश धौलाखंडी , पंचम सिंह मनराल,  राजपाल डोगर  , बलविंदर सिंह मेहरा, महावीर सिंह नेगी,  रोहित मनराल , निर्देशक नीरज रावत  , सुमित रावत, देवेन्द्र धौलाखंडी , बंटी , हरीश,  और कई अन्य  गणमान्य पदाधिकारीगण के साथ मौजूद रहे  ।