सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 अक्टूबर :
जगाधरी वर्कशॉप के रेलवे खेल मैदान में रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले सुबह खड़े किए गए श्रद्धालुओं ने दशानन के पुतले पर माथा टेका वर्ष 1956 से खेल मैदान में रामलीला मंचन और रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है रावण दहन के दौरान हजारों दर्शक पहुंचते हैं जिसके लिए जिला पुलिस रेलवे पुलिस सिविल डिफेंस रेलवे स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने दर्शकों की भीड़ को काबू किया और व्यवस्था बनाए रखी शाम 5:30 बजे के करीब रावण और श्री राम के युद्ध का मंचन किया गया। उसके बाद पुतलों का दहन किया गया इस दौरान आतिश बाजी भी की गई रावण दहन के दौरान हजारों दर्शकों ने अपने मोबाइल में फोटो खींची हर कोई रावण दहन के दृश्य को अपने कमरे में कैद करने के लिए आतुर था। सतबीर सिंह ने बताया कि वह पिछले 26 साल से इस मेले को देखते आ रहे हैं बच्चों के लिए यहां झूला झूलने की भी व्यवस्था की गई है।