रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 24 अक्टूबर :
क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप निष्काम सेवा संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो के आपातकालीन नंबर पर एक व्यक्ति ने संपर्क कर बताया कि गांव भट्ठियां में अचानक सिलेंडर फट गया जिससे एक गरीब परिवार के मां-बेटा सख्त जख्मी हो गए हैं। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो की टीम फौरन मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को अपनी एम्बुलेंस से सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें चिकित्सा सहायता दी।
कैप्सन- सिविल अस्पताल जैतो में उपचाराधीन घायल मां-बेटा । (पराशर)