विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 24 अक्टूबर :
सोमवार को परवाणू मे सेक्टर 4 के निवासीयो ने नवमी के उपलक्ष्य पर माता की चौंकि का आयोजन करवाया जिसमे सेक्टर 4 व आस पास के निवासीयो ने भाग लिया और रात्रि भोज ग्रहण किया और माता की चौंकि मे हाजरी लगाई. सेक्टर 4 निवासी कुछ वर्षो से नावराञी पर माता की चौंकि का आयोजन करवा रहे है.
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा मोनिशा शर्मा, पूर्व अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा, मनोनीत पार्षद कांता कपूर, वीरेंद्र शर्मा, प्रीति बावा सुभाष शर्मा, राजीव ऋषि , अर्चना व समिंदर गर्ग व स्थानीय लोग मौजूद रहे