Monday, December 23

दशहरा उपलक्ष को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध, ट्रैफिक एडवाईजरी जारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में दशहरा सेक्टर 5 में दशहरा उत्सव को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है । पुलिस ने दशहरा उत्सव को लेकर 5 विशेष स्थानों पर नाकाबंदी की गई । इसके अलावा पुलिस नें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोबिंग के लिए विशेष टीम को तैनात किया गया है और असाल्ट ग्रुप की टीम भी दशहरा उत्सव को लेकर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा पुलिस पीसीआर व ईमरजेन्सी वाहन 112 तथा क्यू आर  टी कडी सुरक्षा को लेकर फील्ड में मौजूद रहेगी । ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

 पुलिस  उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह नें उपायुक्त पंचकुला ने सभी क्षेत्रवासियो को दशहरा उत्सव की बधाई देते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि दशहरा मेला में या मेले के आस –पास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिग्ध लावारिस वस्तु/व्यकित दिखाई दें तो इस प्रकार की वस्तू को ना तो छुऐ ना ही किसी प्रकार की छेडछाड करें । इस बारे तुरन्त सूचना पुलिस कन्ट्रोल रुम मेला को सूचित करें इसके अलावा डॉयल 112 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस कर्मी को सूचित करें ।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कल दशहरा उत्सव को लेकर परेड ग्राउंड सेक्टर -5 पंचकूला की तरफ सभी आनें जानें वालें रुट बाधित रहेंगें, जिसको लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा कि परेड ग्राँउड में दशहरा उत्सव को लेकर सेक्टर 8,9,10 की पार्किग क्षेत्र में सही स्थान पर अपना वाहन पार्क करें और कोई भी वाहन चालक अपनें वाहन को किसी पब्लिक पलेस पर वाहन का पार्क ना करें इसके अलावा अन्य अतिरिक्ति यात्री कही और आनें जानें वालें सेक्टर 5 की तरफ के रुट

सेक्टर 4/5, ट्रैफिक लाईट 9/10 तथा हैफेड चौंक की तरफ से आनें जानें वालें अन्य अतिरिक्त उपरोक्त इन रुट का उपयोग ना करके इसके अलावा अन्य वैकल्पिक मार्गो को उपयोग करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

दशहरा उत्सव को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में कल दशहरा उत्सव को लेकर परेड ग्राऊंट सेक्टर 5 पंचकूला की तऱफ ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है ।

इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कल दशहरा उत्सव को लेकर परेड ग्राऊंड सेक्टर 5 की तरफ सेक्टर 4/5 ट्रैफिक लाईट, सेक्टर 8/9 ट्रैफिक लाईट, तवा चौंक, शालीमार चौकी ट्रैफिक को लेकर बाधित रहेंगी । जो यात्री चण्डीगढ की तरफ जाना जाता है तो इन रास्तो को छोडकर अन्य पुराना पंचकूला की तरफ से मन्सा देवी रुट की तरफ से होते हुए या सेक्टर 17/18 चौक की तरफ से चण्डीगढ जा सकते है इसके अलावा जीरकपुर की तरफ चण्डीगढ जानें के लिए मार्ग का उपयोग करके चण्डीगढ की तरफ अपनी मन्जिल पर पहुंच सकते है । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें कहा कि ट्रैफिक परेड ग्राउंड सेक्टर 5 की तरफ लगते रुट सेक्टर 4/5 ट्रैफिक लाईट, सेक्टर 5/6 ट्रैफिक लाईट, सेक्टर 8/9 की ट्रैफिक लाईट तथा शालीमार चौक की तरफ से रोड ट्रैफिक के कारण बाधित रहेंगें आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करते हुए अपनें वाहनों को सही स्थान पर पार्किग क्षेत्र में करें और अपनें वाहनों कुछ दूरी पर खडे करें और इसके अलावा अन्य यात्री अन्य वैकल्पिक मार्गो को उपयोग करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें । इसके साथ ही कहा कि जेब कतरो इत्यादि से सावधान रहें और बच्चो को ध्यानपूर्वक अपनें साथ रखें किसी प्रकार की कोई घटना होनें पर तुरन्त डायल 112 पर काल करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें स्कूल पहुँचकर सडक सुरक्षा प्रतियोगिता को लेकर दिया संदेश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में प्रदेश भर मे सडक सुरक्षा को लेकर सभी स्कूलों सडक सुरक्षा को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और 13 अक्तूबर को लेकर ब्लाक स्तर पर पंचकूला से सभी स्कूल व कालेज के 53000 विधार्थियो नें भाग लेकर इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया था । इस प्रतियोगिता से प्रति स्कूल से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों चयन किया गया है और आनें वाली 27 अक्तूबर को जिला स्तर पर सडक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जायेगी । इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें गर्वमेन्ट सीनियर सेकेंण्डरी सेक्टर 06 पंचकूला में पहुंचकर विधार्थियो के साथ बातचीत करते हुए यातायात के सबंध में बच्चो को जानकारी देनें हेतु बच्चो से सवाल पुछ गये ।

एसीपी ट्रैफिक नें स्कूल के विधार्थियो को यातायात नियमों की उल्लंघना करनें पर किसी नियम की उल्लघंना करनें पर कितना जुर्माना बारे जानकारी दी गई । एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि बिना हेल्मेट 500 रुपये जुर्माना, गाडी का प्रदुषण ना करवानें पर 10 हजार रुपये जुर्माना और अब तो चालान मोबाइल की मदद से किए जा रहे है क्योकि ट्रैफिक पुलिस नें एक व्टसअप नम्बर 708-708-4433 जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी व्यक्ति जो कही पर ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसकी फोटो करके सीधा उपरोक्त व्टसअप नम्बर 708-708-4433 पर भेजें जिस वाहन का ई- चालान सीधा घर पर पहुंचेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरो की मदद से ई- चालान कर रही है जो चालान सीधा मोबाइल पर या घर पर पहुंच रहा है ।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें स्कूल में विधार्थियो के साथ क्लास में ट्रैफिक सबंधी जानकारी दी और नियमों की उल्लंघना करनें पर किस किस ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर कितना चालान है बारे जानकारी दी और इस दौरान स्कूल की विधार्थियो नें भी एसीपी से ट्रैफिक सबंधी सवाल पुछे और एसीपी ट्रैफिक नें स्कूल के बच्चो का उत्साह बढाते हुए उन्हे ट्रैफिक सबंध में जानकारी दी । इसके साथ एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के उदेश्य से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी फील्ड में पहुंचकर होने वाली 27 अक्तूबर को सडक सुरक्षा प्रतियोगिता के सबंध मे बच्चो का उत्साह व यातायात सबंधी जानकारी दी जा रही है ।

वाहन चोरी की वारदात का खुलासा, 3 मोटरसाईकिलव 2 मोबाइल बरामद

पंचकूला/23 अक्टूबर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजय यादव उर्फ अरुंण पुत्र सुरेश यादव वासी गाँव बासु पट्टी कोतवाली अमेठी उतर प्रदेश हाल जीरकपुर जिला मौहाली पंजाब उम्र 24 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 11.10.2023 पीडित व्यक्ति सर्वेश शरमा वासी सेक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपनी स्कूटी को घऱ के बाहर खडी कर दी थी जो अगले दिन देखा तो उसको उसकी स्कूटी नही मिली । जिस बारे थाना चंडीमंदिर में प्राप्त शिकायत पर  धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस नें चोरी की वारदात में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी की वारदातों में 3 मोटरसाईकिल व दो मोबाइल फोन बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।