Monday, December 23

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23   अक्टूबर :

जन कल्याण अन्नपूर्णा समिति द्वारा आज सोमवार रामनवमी के दिन व अनेक संस्थाओं, हिन्दू संगठनों से जुड़े व विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व समाज सेवी हरीश वर्मा के जन्मदिन पर स्थानीय मटका चौक पर राहगीरों के लिए सात्विक व शुद्ध पोष्टिक विशाल भंडारा लगाया।क्षेत्र में आज राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, घरों में कन्याओं का भी पूजन किया गया।

विशाल भंडारे से पूर्व समिति के  सदस्यों ने माँ भगवती को भंडारे का भोग लगाया।

  जन कल्याण अन्नपूर्णा समिति के सुरेंद्र अरोड़ा  व सदस्यों ने बताया कि विशाल भंडारे में शुद्ध घी में शुद्ध पोष्टिक आलू पूरी हलवे का भोजन बनाया गया है।

विशाल भंडारा 11 बजे प्रारंभ किया गया जो हरी इच्छा तक चला।

इस अवसर पर समिति सदस्य सुरेंद्र अरोड़ा,रविष कुमार,कपिल बिश्नोई,राजेश नहरा,सुघड़ जांगडा, कुलदीप नैन, दिनेश कस्वा,रणवीर जालवाल,कुलदीप पहल, मनजीत सांगा, दीपक मुख्य रूप से उपस्थित रह कर सारी व्यवस्था को सम्भाला।