Saturday, May 10

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23अक्टूबर :

नवमीके शुभ अवसर पर पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया में सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 82 वें  भंडारे का नेतृत्व फ़ाउंडेशन संचालक एवं समाजसेवी श्री अमिताभ रूंगटा ने किया।
अमिताभ रूंगटा ने इस मौके पर कहा कि नवरात्रों में 

नवमी का महत्व बहुत बढ़ जाता है। इन दिनों गरीब व जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। जिससे खुद को जीवन में शांति और दूसरों को सहायता प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि अन्न दान करना या किसी को भोजन करवाना बहुत ही पुण्य का काम होता है इसलिए सभी को यह करना चाहिए।
इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा , निधि संधु , अजय सेन , सोनम , सुशांत ,गणेश , राजू , अमर , सुनील , सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।