Monday, December 23

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 अक्टूबर :

हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा की अध्यक्षता में 04.00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23 बी चंडीगढ़ में हुई बैठक में सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । सभी उपस्थित जनों को बीपी अरोड़ा अध्यक्ष एवं कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ने नवरात्रि के पावन पर्व और विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को सहर्ष सूचित किया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज गीता जयंती के उपलक्ष में इस बार चंडीगढ़ में पधारेंगे और अपने मुखारविंद से 24 , 25 और 26 दिसंबर 2023 को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23 बी चंडीगढ़ में श्री गीता जी का महा प्रवचन करेंगे ।

भक्तों एवं श्रद्धालुओं से अपेक्षा की जाती है कि वह बड़ी संख्या में पहुंच कर श्री गीता जी के महापर्वचन का श्रवण करें और ज्ञान की गंगा का अमृत पान करें ।

इस बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेष रूप से बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव , रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, वाई के सरना , लक्ष्मी नारायण सिंगला, एलसी बजाज ,कर्नल धर्मवीर, रामधन अग्रवाल,अजय कौशिक,अरुणेश अग्रवाल, प्रेम शमी, जे एल गुप्ता, मोहनलाल गौड, बीडी कालरा, पदम राय, रतन लाल,राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, पंकज गुप्ता , अश्विनी शर्मा, आदर्श कुमार व सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।