सरकार द्वारा जागरूक किए गए किसान सहयोग हेतु पराली न जलाने के लिए प्रतिबद्ध : राजेश सपरा
यमुनानगर हरियाणा
सुशील पंडित
भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप हरियाणा राज्य भाजपा सरकार द्वारा पराली प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है,पराली न जलाने को लेकर हरियाणा सरकार ना केवल जागरूकता अभियान चला रही है बल्कि सरकार द्वारा पराली न जलाने व पराली के उचित प्रबंधन के लिए ₹1000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को पराली प्रबंधन के लिए विभिन्न मशीनें मुहैया करवाई जा रही हैं, किसान भाइयों को यह नई तकनीक की मशीनों का उपयोग करना चाहिए,सीटू स्कीम के तहत जो किसान अपनी फसल अवशेषों को जमीन में दबाएगा उन किसानों के खाते में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 1000 रुपये प्रति एकड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से डाली जाएगी। इसलिए किसान अपनी फसल अवशेषों को आग न लगाकर उन्हें जमीन में दबाए ताकि भूमि की उपजाऊ शक्ति में सुधार हो और फाने जलाने से भूमि व पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, भाजयुमो जिला सचिव मुकुल गुर्जर,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा,शुभम राणा साथ रहे।