Monday, December 23

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 23   अक्टूबर :

शंकर रामलीला क्लब बुडिया द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन के आठवें दिन रावण अंगद विवाद और लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध का मंचन किया गया।

जिसमें कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस व पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व भगवान श्री राम की आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कि श्री शंकर रामलीला क्लब बुडिया द्वारा यमुनानगर में धार्मिक आयोजन समय समय पर किये जाते हैं आज भी श्री रामलीला का बहुत सुन्दर और भव्य मंचन किया गया । उनके साथ ही बतरा ने कमेटी के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की । 

श्याम सुन्दर बतरा ने कहा भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करते हुए समाज की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है जितना भी योगदान वे निष्पक्ष रहकर जनता की सेवा में दे सके वे हमेशा करते रहेंगे । भगवान श्री राम की तरह युवा पीढ़ी को माता पिता की हर बात का पालन करना चाहिए । श्री शंकर क्लब बुडिया की तरफ से कपिल शर्मा , गौरव भाटिया व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया । इस अवसर पर  अरविंद मित्तल वरिष्ठ काँग्रेस नेता , पंकज जैन  एडवोकेट , के डी बक्शी ,अंग्रेज गाबा , राजेश  दयालगढ़ , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , रोहित मोंगा , अंशुल छाबड़ा , मोहित गाबा , आशीष सैनी , साहिल , शुभम , जैल्ला वर्मा , अभय वालिया, जयभगवान सैनी , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।