डीएसपी, एसएचओ और चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 अक्टूबर :
बरवाला में टोहाना मार्ग पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अज्ञात लुटेरे सेल्समैन से 33,,740 रुपए और एक एंड्राइड मोबाइल लूटकर बरवाला शहर की तरफ फरार हो गए| पुलिस ने सूचना पाते ही डीएसपी गौरव शर्मा, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सेल्समेन से इस घटना की जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश आरंभ कर दी| पुलिस ने इन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है| पेट्रोल पंप के सेल्समैन गांव गैबीपुर निवासी रवि ने बताया कि वो और दूसरा सेल्समेन नरेंद्र गैबीपुर पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे | इस दौरान सांय लगभग साढ़े 7 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरे आए और तीनों के हाथों में पिस्तौल थी| आते ही इन लुटेरो ने पिस्तौल तान दी और नगदी देने की बात कही| इन लुटेरो ने सेल्समैन रवि की जेब में रखी नकदी और एंड्रॉयड फोन लूट लिया| ये लुटेरे सेल्समैन रवि गैबीपुर को और नकदी देने के लिए पेट्रोल पंप के कार्यालय के अंदर भी लेकर गए| कार्यालय के दराजे खोली गई परंतु दराजो में कोई नकदी नहीं पाई गई| ये लुटेरे इस लूट की घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल पर ही बरवाला शहर की तरफ फरार हो गए| इस पेट्रोल पंप का सौंदर्यकरण करके एक सप्ताह पूर्व ही डीजल की बिक्री आरंभ की गई थी| पेट्रोल की बिक्री अभी शुरू ही नहीं की गई थी| पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे भी अभी चालू नहीं किए गए थे|