एंटी नारकोटिक्स की टीम नें नशा तस्करी में 1 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुकता के साथ साथ नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 20.10.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राम सिह पुत्र श्रवण सिंह वासी सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यक्ति अवैध नशे का कारोबार करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सेक्टर 19 पंचकूला के पास पास नाकाबंदी शुरु कर दी तभी नाकाबंदी के दौरान विकास नगर नाका चण्डीगढ की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो व्यक्ति सदिग्ध पडा जिस व्यक्ति को काबू करके पुलिस नें पुछताछ की गई जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता राम सिहं उपरोक्त बताया जिस व्यक्ति के कब्जे से 8.13 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
मारपिटाई करनें वालें 6 आरोपी काबू, 5 को भेजा जेल
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई के द्वारा लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आरिश खाना उर्फ साहिल पुत्र गफार खाना वासी गांव फतेहपुर बिजनौर उतर प्रदेश हाल किरायेदार कुण्डी सेक्टर 20 पंचकूला, विशाल राणा पुत्र साहदेव राणा वासी गांव खेडी रामगढ पंचकला, हरेन्द्र पुत्र गुरनाम सिंह वासी पीर मुच्छला, विराज पुत्र नरेन्द्र सिंह वासी पीर मुच्छला ,आरोपी सुमित पुत्र रामपाल वासी पीर मुच्छला जीरकपुर तथा आकाश पुत्र सुरेन्द्र वासी पीर मुच्छला को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक पीडित विशाल वासी गाँव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मार्किट सेक्टर 20 में नूडल की बूथ चलाता है और दिनांक 11.10.2023 को देर रात्रि जब वह अपनें घर की तरफ जा रहा था तो बूथ से कुछ दूरी पर 2 लडके साहिल और एक अन्य आये जिन्होने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच शुरु कर दी जब शिकायतकर्ता से गाली देनें से मना किया तो उन दोनो लडके नें किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया उसके बाद साहिल व उसके दोस्तों व अन्य लडको नें धमकी दी कि आज तो तु बच गया और आईन्दा तेरे को जान से मार देंगें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323,341,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें कुल 5 आरोपियो को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत भेजा गया और मामलें के 6 वें आरोपी को कल अदालत में पेश करके कार्रवाई की जायेगी ।
थाना प्रभारी अरुण बिश्नोई नें बताया कि उपरोक्त लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से मारपिटाई के समय प्रयोग किया हुआ चाकू डंडा इत्यादि बरामद करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।