डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21अक्टूबर :
श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दशहरा समारोह में हजारों लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। शनिवार को श्री कृष्ण कृपा परिवार के पदाधिकारियों ने पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल को दशहरा समारोह के लिए निमंत्रण दिया। कुलभूषण गोयल ने अपनी तरफ से हर सहयोग का आश्वासन दिया। श्री कृष्ण कृपा परिवार के कुसुम कुमार गुप्ता, शाम लाल बंसल, बृजलाल गर्ग, राकेश गोयल, धर्मपाल सिंगला, विनीत जैन, वृषभान गुप्ता, तेजपाल गुप्ता ने महापौर कुलभूषण गोयल को बताया कि वह पिछले कई वर्षों से यह आयोजन कर रहे हैं और लोगों का काफी सहयोग मिलता है। कुसुम कुमार गुप्ता और तेजपाल गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रबंध किए गए हैं। मुख्य दशहरा समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा के वरिष्ठ नेता शामलाल बंसल सहित कई गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। कुसुम कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह के दौरान लोगों को विभिन्न बुराइयों से लड़ने के लिए संदेश दिया जाएगा। कुसुम गुप्ता ने लोगों से अधिक से अधिक परेड ग्राउंड दशहरा समारोह में पहुंचने की अपील की।