संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–21अक्टूबर :
चण्डीगढ़ पुलिस के चर्चित व लोकप्रिय अधिकारी इंस्पेक्टर राम दयाल की मनीमाजरा थाना प्रभारी के तौर पर हुई नियुक्ति के बाद से उन्हें बधाईयां देने व सम्मानित करने का सिलसिला थम नहीं रहा।
आज रामदयाल यहां माड़ीवाला टाउन स्थित श्री गुरु रविदास जी गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंचे जहां उन्होंने गुरु रविदास जी व भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर को नमन किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष सुभाष सिंह, महासचिव गुरनाम सिंह व कोषाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने एसएचओ रामदयाल को सिरोपा देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर इंदिरा कॉलोनी में रामलीला व दशहरा आयोजनकर्ता संस्था धर्म रक्षक कला मंच समिति, चण्डीगढ़ के पदाधिकारी चण्डीगढ़ नगर निगम के पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल, आयोजक समिति सदस्य गणेश पांडे व शक्ति भी यहां मौजूद थे। उन्होंने इंस्पेक्टर रामदयाल को दशहरे के मौके पर सम्मानित करने की घोषणा करते हुए उन्हें निमंत्रण दिया जिस पर थाना प्रभारी ने सहमति जताई। यहां उपस्थित समाजसेवी जसपाल सिंह, शाम सिंह व मोहन सिंह ने कहा कि मनीमाजरा के निवासी एसएचओ रामदयाल को हर समय पूरा सहयोग देंगे।
एमएचसी, केटेगरी 4, मनीमाजरा की आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने थाने जाकर बधाई दी
मनीमाजरा :
मॉडर्न हाऊसिंग कांप्लेक्स, केटेगरी 4, मनीमाजरा की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तलविंदर सिंह एवं बाबा गुरदेव सिंह ने मनीमाजरा थाने जाकर नवनियुक्त थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दीं तथा सभी तरह से सहयोग देने का भरोसा दिया।