Saturday, December 21

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 अक्टूबर :

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव तेज़बीर पूनिया ने बरवाला बीडीओ कार्यालय के प्रांगण में धरना दे रहे बरवाला ब्लाक के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का समर्थन दिया और उनकी मांगो का समर्थन किया। इस धरने प्रदर्शन में उपस्थित ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए तेजबीर पुनिया ने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी कलम से नौकरी देने का काम किया था। श्री पुनिया ने कहा कि भाजपा व जजपा गठबंधन से समाज का हर वर्ग दुखी है चाहे कर्मचारी हो, व्यापारी व मजदूर हो चाहे किसान हो| भाजपा व जजपा का गठबंधन ठगबंधन है| दोनों मिलकर हरियाणा की जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर बलजीत वर्मा राजदीप नैन, नूनिया राम पूनिया नफे सिंह बोरा व सौरभ मित्तल आदि मौजूद रहे|