चंडीगढ़ पुलिस ने शहीद जवानो को दी श्रद्धांजलि, 6 कर्मचारियों को मिली थी शहादत
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीन रंजन ने शहीदी दिवस पर शहीद हुए जवानों को याद किया। उन्होंने सेक्टर 17 में एक कार्यक्रम के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसमें शहीद जवानों के परिवार भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पिछले 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक पूरे देश में कुल 189 जवानों ने अपनी शहादत दी है। वह इन सभी जवानों के परिवार के साथ संवेदना रखते हैं।
सन 1959 से शुरू हुआ शहीदी दिवस
डीजीपी प्रवीन रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में 21 अक्टूबर को पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तरफ से शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह शहीदी दिवस सन 1959 से शुरू हुआ था। जब भारतीय पुलिस फोर्स की एक टुकड़ी लद्दाख में तैनात थी और चीन की तरफ से उन पर अटैक कर दिया गया था। उनके शहीद होने के बाद 21 अक्टूबर को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
चंडीगढ़ के 6 जवानों को दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ़ पुलिस ने अपने 6 जवान इंस्पेक्टर जगजीत सिंह, इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह, सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लालू राम और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अमीन चंद को श्रद्धांजलि दी। जो कि चंडीगढ़ पुलिस में सेवा के दौरान शहीद हुए थे।