रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मना यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल ट्रॉफी जीतने का जश्न
- भंगड़ा और लुड्डी जैसे पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति देखकर पंजाबी संस्कृति के रंग में रंगे दर्शक
- पीयू जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2023 में लगातार नौवीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीतने पर एसडी कॉलेज में समारोह आयोजित
सरवन कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21 अक्टूबर :
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2023, जोन ए चंडीगढ़ में ओवरऑल ट्रॉफी जीतने पर सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने शनिवार को जश्न मनाया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज ने लगातार नौवीं बार ओवरऑल ट्रॉफी है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी की प्रेसिडेंट वैशाली शर्मा, महासचिव प्रो.अनिरुद्ध जोशी, वित्त सचिव जतिंदर भाटिया, महासचिव डॉ.पीके बजाज, प्रो.एसके शर्मा और डॉ.एससी वैद्य के अलावा जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के मेंबर्स डॉ.गुरमीत सिंह और विजय शर्मा तथा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट डॉ.बलदेव सचदेवा का स्वागत पौधा देकर किया।
रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर का आभार व्यक्त करने के लिए प्रस्तुत किए गए समूह भजन गीत के साथ हुई। इस समारोह में छात्रों ने असाधारण नृत्य कौशल, संगीत निपुणता और अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। पंजाब का लोक नृत्य भंगड़ा शो की अंतिम और सबसे प्रतीक्षित प्रस्तुति रही। भंगड़ा और लुड्डी जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ-साथ फोक आर्केस्ट्रा जैसे आइटम समारोह में प्रस्तुत किए गए जिससे दर्शक की पंजाबी संस्कृति के रंग में रंग गए। कॉलेज की डीन कल्चरल डॉ. इंदु मेहता ने यूथ फेस्टिवल की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समारोह के अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों व अन्य अतिथियों का औपचारिक आभार व्यक्त किया और छात्रों, प्रशिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य और शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना की। डॉ. शर्मा ने एकेडमिक्स और खेल के अलावा अन्य क्षेत्रों में छात्रों की उपलब्धियों को रेखांकित किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यूथ फेस्टिल में जीत स्पष्ट रूप से छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज के फोकस को दर्शाती है। लगातार नौवीं बार ट्रॉफी जीतकर कॉलेज ने अपनी उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखा है। उन्होंने नवंबर में होने वाली आगामी इंटर जोनल प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगियों को शुभकामनाएं भी दीं।