Monday, December 23

युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक रहना चाहिए : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 अक्टूबर :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर बुटर ने हल्का रादौर के वार्ड नं22 में आयोजित दुर्गा जागरण में पहुंचकर पूजा अर्चना करके देवी माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जागरण आयोजन समिति के पदाधिकारी ने कर्मवीर सिंह बुटर का हार्दिक अभिनंदन किया। जागरण में बुटर के साथ रुक्मणी कश्यप, रोहित प्रजापति, प्रदीप कुमार,सोहन लाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जागरण में हाज़री भरी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए एडवोकेट कर्मवीर सिंह ने कहा कि हमें अपने भाग दौड़ भरे जीवन में से कुछ समय अध्यात्म के प्रति समर्पित करना चाहिए ताकि हमारा जीवन में सुख और समृद्ध बनी रहे। उन्होंने बताया कि आधुनिकता के आड़ में लोग अपनी स्वंम की संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं जिसके चलते समाज में आध्यात्मिक उन्नति में कमी दिखाई दे रही है। बुटर ने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से जहां पूजा अर्चना करके ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलता है, वहीं आपसी भाईचारे व सौहार्द्र में भी वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि नवरात्रों का त्योहार सभी धर्मों के लिए श्रद्धा और उल्लास के आगमन का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा कि इन दिनों देवी माता की पूजा अर्चना करके घर समाज व देश की उन्नति के लिए सभी को प्रार्थना करनी चाहिए ताकि सुख शांति स्थापित रहे। उन्होंने आयोजकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके।