डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20अक्टूबर :
बी.के.एम. विश्वास स्कूल सेक्टर 9 पंचकूला में आज किंडरगार्टन क्षेत्र के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया ।
कक्षा के.जी.से लेकर नर्सरी कक्षा तक के सभी बच्चे दशहरा त्योहार से संबंधित वेशभूषा में स्कूल आए । सभी छात्र रंग बिरंगे परिधानों में बहुत मनमोहक लग रहे थे। छात्रों ने रामायण संबंधित नाटिका प्रस्तुत की। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं ने दशहरा त्योहार पर कुछ पंक्तियां सुनाई। कक्षा अध्यापिका ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चो की जागरूकता बढ़ती है।