मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 अक्टूबर :
बजाज गुरुकुल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बरवाला में “ आओ मिलकर साथ चले” युवा संगठन के सहयोग से “वर्तमान चुनौतिया एव युवाओ की भूमिका” विषय पर युवा संवाद का आयोजन किया गया।मंच संचालन इंद्रजीत शेखावत ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेघालय के DGP डा. L.R. बिश्नोई रहे। आपने अपने ओजस्वी संबोधन में मुख्य रूप से राष्ट्र के सामने उपस्थित आंतकवाद की चुनौती,नशे के फैलते जाल से छात्रो को आगाह किया व राष्ट्र की उन्नति के लिए कठोर मेहनत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री कुलदीप जी संयोजक स्वदेशी जागरण मंच हरियाणा ने बेरोज़गारी की समस्या पर अपने विचार रखे और विद्यार्थियों से आहवान किया कि वह नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले बने। स्कूल डायरेक्टर अश्वनी बजाज जी ने आये हुए अथितियों का स्वागत शाल औढाकर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मा. साधुराम जाखड़ जी , कुलबीर जी DP, इंद्रजीत शेखावत जी, परदीप शास्त्री जी, राममेहर नाडा जी , शलेनदर जी, मनोज भार्गव जी, शमशेर राजली, बलजीत प्रधान सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।